मचा हड़कंप : दिल्ली सचिवालय का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, दफ्तर को किया गया सील

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा केस हैं और करीब 400 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली सचिवालय का एक अधिकारी अब कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अधिकारी दिल्ली सचिवालय में सामान्य प्रशासन विभाग में तैनात हैं , उनके संक्रमित पाए जाने के बाद दफ्तर को सील कर दिया गया है।

बता दें कि दिल्ली में प्रतिदिन कोरोना के एक हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. उधर, कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने भी अपनी तैयारी में तेजी ला दी है।

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि सब कुछ बंद करने से कोरोना खत्म नहीं होगा. कोरोना का इलाज करना जरूरी है ।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा तो मुझे चिंता होगी, लेकिन मरीज ठीक हों और घर चले जाएं तो चिंता की बात नहीं है. अगर कोरोना के 10 हजार मरीज हो जाएं, लेकिन हमारे पास 8 हजार बेड हों, तब मुझे चिंता होगी ।

दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 17 हजार 386 केस हैं और 398 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 7846 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.