दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 15 अगस्त के लिए जारी की एडवाइजरी, पढ़े पूरी खबर

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली:– दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 15 अगस्त को लाल किले में होने वाले कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा डाइवर्जन और ट्रैफिक अरेंजमेंट की जानकारी देते हुए ज्वाइंट कमिश्नर ट्रैफिक नरेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि लाल किले के आस-पास जिसकी भी गाड़ी पर पार्किंग लेबल नहीं है वह आगे नहीं जा सकती।

कुल 8 मेन रोड हैं जहां गाड़ी नहीं जा पाएगी। समय सुबह 4 से 10 बजे तक होगा। इन रास्तों पर से सिर्फ ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी स्टिकर लगी गाडिय़ों को ही जाने की अनुमति होगी।

15 अगस्त के मौके पर जब पूरा देश आजादी का जश्न मनाएगा तो प्रधानमंत्री लालकिले की प्राचीर से तिरंगा झंडा लहराएंगे. दिल्ली पुलिस ने लालकिले में होने वाले 15 अगस्त के समारोह के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।

जिससे दिल्ली में चलने वालों को कोई परेशानी ना हो। दिल्ली पुलिस ने राजधानी की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली के किसी भी बॉर्डर से भारी कमर्शियल वाहन की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.