सलमान खुर्शीद के प्रेरणादायी मार्गदर्शन के साथ संपन्न हुआ दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव “अभ्युदय”

Abhishek Sharma / Baidyanath Halder

Greater Noida (16/12/2019) : ग्रेटर नोएडा  के नॉलेज पार्क स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रमुख संस्थापक प्रभारी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के स्वागत और  दीप-प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सलमान खुर्शीद के कर-कमलों से विद्यालय में प्रारंभ हो रहे ‘शूटिंग रेंज’ का शुभारंभ भी हुआ।

वार्षिक उत्सव ‘अभ्युदय’ में महात्मा बुद्ध के जीवनोपदेश की प्रासंगिक कथा नाट्यरूपांतरित किया गया। बदलते परिवेश में विद्यार्थियों को भगवान तथागत के सात्विक जीवन से प्रेरणा मिल सके। इसी सोच के साथ भगवान बुद्ध के सम्यक जीवन को दर्शाया गया। बुद्ध भारतीय परंपरा व इतिहास की पहचान हैं। 

जिसने स्वयं की दुर्बलताओं को जान लिया, जिसने संसार की वास्तविकता को पहचान लिया अर्थात जो प्रबुद्ध है, वही बुद्ध है। इस संदेश को अभिव्यंजित करते हुए कार्यक्रम में कई रंगारंग झांकियाँ और नाट्य प्रस्तुत हुआ। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सिद्धार्थ के जन्मोत्सव पर बधाई गीत, सत्य व अहिंसा के लिए बालक सिद्धार्थ का अदम्य साहस दिखाया गया।

सिद्धार्थ से बुद्ध तक का सफर तय करने हेतु पुत्र राहुल और पत्नी यशोधरा को सोते हुए छोड जाना अत्यंत भाव विह्वल प्रसंग संकलित किए गए। संभवतः सभी विद्यार्थी भगवान तथागत के जीवन से प्रेरित होकर आपसी प्रेम व सौहार्द के साथ उदात्त व अनुशासनात्मक सहभागितापूर्ण जीवन को अपनाने का प्रयास करेंगे।

इस दौरान विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित सभी अभिभावकों व छात्रों को संबोधित करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि अगले वर्ष का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ऑडिटोरियम में आयोजित कराया जाएगा। जिसका निर्माण कार्य अब शुरू कर दिया जाएगा और अगले वर्ष के वार्षिकोत्सव तक बनकर तैयार होने की पूरी उम्मीद है।

वहीं इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य राहुल कुमार, ओम नारायण, कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज ग़ाज़ियाबाद के संचालक संदीप तिवारी, परीचौक डॉट कॉम के संस्थापक गजानन माली समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.   

उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध की जिंदगी हमें जीवन में बहुत सारी सीख देती हैं। बच्चों के लिए गौतम बुद्ध का जीवन बेहद प्रेरणादायक है। इसके जरिए आप अपनी जिंदगी में जो करना चाहते हैं वह हासिल कर सकते हैं। आजकल प्रत्येक मनुष्य अपने जीवन में शांति चाहता है। अभिभावकों के लिए सबसे बहुमूल्य चीज उनके बच्चे होते हैं।उन्होंने कहा कि आज यहां उपस्थित सभी अभिभावकों को इस चीज से निश्चिंत हो जाना चाहिए कि उनके बच्चों का भविष्य बेहद उज्जवल है, और मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि इस देश का भविष्य है इन बच्चों के हाथ में हैं और देश का भविष्य भी बेहद उज्जवल है।

उन्होंने कहा कि बच्चों ने जो परफॉर्मेंस दी है, उसके अंदर छिपा हुआ संदेश बेहद महत्वपूर्ण हैं जिसे हर किसी प्राणी मनुष्य को अपने जीवन में उतारना चाहिए।  स्कूल में अध्यापक, प्रधानाचार्य आपके बच्चों की देखभाल करते हैं। उन्होंने कहा कि आप और हम मिलकर एक साथ जुगलबंदी करेंगे तब आपको वह दृश्य देखने को मिलेगा जो आपके बच्चों के माध्यम से पूरी दुनिया देखना चाहती है। आज बच्चों द्वारा दिए गए परफॉर्मेंस  को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि आपके बच्चे बिल्कुल सही रास्ते पर चल रहे हैं।

Photo Highlights of Annual Day at Delhi World Public School


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.