नेपाल के भूकम्प प्रभावित दो गांवो में गुरूद्वारा कमेटी द्वारा लंगर शिविर स्थापित

नेपाल के भूकम्प प्रभावित दो गांवो  में  गुरूद्वारा कमेटी द्वारा लंगर शिविर स्थापित

नई दिल्ली:- 30 .4.15 दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा नेपाल में काठमांडू के नजदीक दो गावो में लंगर पकाने तथा बांटने की शुरुआत कर दी गई है। कमेटी के अंतर्राष्ट्रीय मामलो के सलाहकारपुनीत सिंह चंडोक ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया की काठमांडू के उत्तरी दिशा में  25 किलोमीटर दूर गांव संखु तथा दक्षिण दिशा में 25 किलोमीटर दूर खोखना में लंगर शिविर की शुरुआत की गई है। भारत केबाहर पहली बार नेपाल में आई आपदा के दौरान दिल्ली कमेटी की तरफ से लंगर शिविर लगाने का दावा करते हुए चंडोक ने साफ़ किया की दिल्ली से पका कर भेजे जा रहे लंगर को भारतीय वायुसेना द्वारा अलग -अलग तकनीकी तथा जरूरी नियमो के पालन की मजबूरी के कारण नेपाल पहुंचाने में काफी समय लग रहा था ,इसलिए जलजले के शिकार लोगो को ताजा लंगर  छकाने के लिए उक्त शिविर स्थापित किये गए है।

शिरोमणी अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल द्वारा बीतो दिनों गुरुद्वारा बंगला साहिब से लंगर पैकेट भेजने की गई शुरुआत को याद करते हुए चंडोक नेकहा की दिल्ली कमेटी द्वारा रोज़ाना लंगर के साथ ही मट्ठी,नमकपारे, शक्करपारे, सूखा राशन ,कम्बल तथा टेंट आदि बड़ी तादात में भारतीय वायुसेना की मार्फ़त राष्ट्रीय आपदा राहत बल के साथ समन्वय करके भेजे जा रहे है।  कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जी.के. और महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा आगामी कुछ दिनों में नेपाल के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को मिल करके कमेटी के द्वारा किए जा रहे राहतकार्यो की जानकारी देने की बात भी चंडोक ने कही।  वर्णनयोग्य है की नेपाल में इन लंगर शिविरो की देखरेख पूर्व विधायक जतिंदर सिंह शंटी, कमेटी सदस्य चमन सिंह, समरदीप सिंह सन्नी तथा यूथ अकाली दलदिल्ली प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष मनजीत सिंह औलख द्वारा की जा रही है , जिनके साथ दिल्ली कमेटी के लांगरी(लंगर पकाने वाले),सेवादार तथा स्थानीय निवासी लंगर पकाने तथा बांटने में सहयोग

Comments are closed.