यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे के चलते खराब ट्रक से टकराई बस, 15 लोग घायल
Abhishek Sharma
Greater Noida (24/12/18) : जेवर थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर आज सुबह एक डबल डेकर बस घने कोहरे के चलते खराब खड़े ट्रक से टकरा गई। इस जोरदार भिड़ंत में लगभग 15 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा सुबह करीब साढ़े छः बजे हुआ जब मैनपुरी से दिल्ली आ रही डबल डेकर बस बस जेवर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे के चलते खराब खड़े ट्रक में टकरा गई। खराब खड़े ट्रक के ड्राइवर ने ट्रक के आसपास कोई उपकरण नई लगाया जिससे कि खराब खड़ा ट्रक दूर से दिखाई दे सके।
जेवर एसएचओ सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि सुबह घना कोहरा था जिसके चलते ये हादसा हुआ है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। इस हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं। ट्रक ड्राइवर ने बिना किसी सूचक के ट्रक को सड़क पर खड़ा कर रखा था। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।