स्वतंत्र देव और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा लड़ेंगे एमएलसी चुनाव, प्रत्याशियों की लिस्ट जारी 

Ten News Network

Galgotias Ad

यूपी एमएलसी चुनाव के लिए शुक्रवार को बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी कर दी। बीजेपी ने उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा और काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे लक्ष्मण आचार्य को प्रत्याशी बनाया है।

दरअसल अरविंद शर्मा गुरुवार को बीजेपी में शामिल हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बीजेपी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया था। आपको बता दें कि  विधान परिषद में 30 जनवरी को रिक्त हो रही 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन का पांचवा दिन है।

नामांकन पत्र 18 जनवरी  तक विधानसभा स्थित राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हाल में स्थापित निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त एवं जमा किए जा सकते हैं। अब तक कुल 24 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है।

16 जनवरी दिन शनिवार को भी कार्यालय खुला रहेगा और इच्छुक प्रत्याशी इस दिन भी नामांकन पत्र प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच के लिए  19 जनवरी  की तिथि नियत की गई है। नामांकन करने  वाले अभ्यर्थी 21 जनवरी  तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.