FOR DEVELOPMENT AND LAW & ORDER IMPROVEMENT CAST YOUR VOTE : NOIDA BSP CANDIDATE RAVI KANT MISRA
NOIDA ROHIT SHARMA
नॉएडा में पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुके है सुबह 7 बजे से ही मत दान केन्द्रों पर लोग पहुँच रहे हैं और अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं सुबह सुबह भीड़ कम दिखी लेकिन समय के साथ साथ लोग भी आते गए नोएडा में कुल 485 जगह मतदान केंद्र बनाये गए है इस दौरान भारी तादात में पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है करीब 5 लाख 23 हजार मतदाताओं वाले नॉएडा में सुबह से ही लोगों की लाइन मतदान के लिए लग गयी है युवा ,बुजुर्ग सभी लोग वोट के लिए केन्द्रों में पहुँच रहे है जिनके लिए काफी संख्या में पुलिस बल भी लगाया गया है ताकि लोगों को दिक्कत ना हो वहीँ मतदान केन्द्रों में शहर से खड़े हुए अलग अलग पार्टी प्रत्याशियों ने भी अपना अपना वोट डाला जहाँ बसपा के प्रत्याशी रविकांत ने नॉएडा सेक्टर 31 के मतदान केंद्र में वोट डाला और नॉएडा के विकास और सुरक्षा के लिए वोट डालने की अपील की वही यूपी के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता नबाब सिंह नागर ने सेक्टर 33 में वोट डाला और युवाओं से भी निकल कर वोट डालने की अपील की
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.