गौतमबुद्धनगर में वर्ष 2020-21 में 157.82 करोड़ रूपये से संपन्न कराए जाएंगे विकास कार्य, जिला योजना समिति की बैठक में बजट हुआ पास

TEN NEWS NETWORK

Greater Noida : उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना जिला योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतर्गत पूरे जनपद गौतम बुद्ध नगर में 157 करोड़ 82 लाख रूपये के बजट से विभागीय अधिकारियों द्वारा जनपद गौतम बुद्ध नगर में विकास कार्यक्रम संपादित कराए जाएंगे। जिला योजना समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा शिशु कल्याण विभाग उ0प्र0 एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला योजना को आज अंतिम रूप प्रदान किया गया है, जिसके माध्यम से पूरे जनपद में वित्तीय वर्ष में विकास कार्यक्रमों को संपादित कराया जाएगा।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि जिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने अपने विभागीय कार्यक्रमों में जिला योजना के अंतर्गत बजट प्रस्तावित किया गया है उनके द्वारा अपनी-अपनी विभाग की कार्य योजना पूर्व से ही तैयार कर ली जाए और शासन से धन अवमुक्त होने के उपरांत सभी कार्यक्रमों को पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ संपादित कराया जाए, ताकि सरकार के इन विकास कार्यक्रमों का जनसामान्य को अधिक से अधिक सीधा लाभ प्राप्त हो सके। माननीय मंत्री जी कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला योजना समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों के द्वारा धन अवमुक्त कराने के लिए अपने उच्च स्तरीय विभागीय प्रयास किए जाएं, यदि इस कार्य में उनके सहयोग की आवश्यकता हो तो जिलाधिकारी के माध्यम से उसे प्राप्त करते हुए जिला योजना में विकास कार्यक्रमों को समय पर पूर्ण कराने की कार्यवाही सभी अधिकारियों के द्वारा की जाए, ताकि इन विकास कार्यक्रमों का लाभ जनता को अधिक से अधिक प्राप्त हो सके।

उन्होंने यह भी कहा कि समस्त अधिकारीगण अपने-अपने विभाग में अधीनस्थ अधिकारियों एव कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश करते हुए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एवं सरकार की मंशा के अनुसार अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए जनता को अधिक से अधिक कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

प्रस्तावित 2020-21 की जिला योजना बैठक के अन्तर्गत मुख्यतः सर्वाधिक बजट सड़क एवं पुल (लोक निर्माण विभाग) 72 करोड़ 40 लाख , बेसिक शिक्षा में 18 करोड़ 37 लाख,  समाज कल्याण विभाग को 15 करोड़ 76 लाख, चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य में 11 करोड़ 60 लाख, माध्यमिक शिक्षा में 3 करोड़ 11 लाख,  पंचायती राज विभाग में 7 करोड़ 51 लाख, ग्रामीण विकास में 4 करोड़ 93 लाख, दुग्ध विकास में 3 करोड़ 69 लाख, अनुसूचित जाति कल्याण में 1 करोड़ 56 लाख, पशुपालन में 1 करोड़ 77 लाख, सहकारिता में 2 करोड़ 57 लाख मुख्य बजट प्रस्तावित किये गये है। इसके अलावा जिला योजनाओं में अन्य विभागों को भी धनराशि प्रस्तावित की गयी है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि विकास की दृष्टि से जनपद गौतमबुद्धनगर महत्वपूर्ण जनपद है और यहाॅ पर तीन प्राधिकरणों के द्वारा निरन्तर रूप से विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला योजना के अन्तर्गत स्वीकृत बजट से ग्रामीण क्षेत्रो में विकास कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। उन्हांेने कहा कि अधिकारियों के द्वारा अपने विकास कार्यक्रम संपादित करते हुये स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त किया जायें और जो कार्यक्रम उनके क्षेत्र मे संचालित किये जायें, उनकी पूर्व सूचना सम्बन्धित जनप्रतिनिधि को उपलब्ध करायी जायें, ताकि सभी विकास कार्य सरकार की मंशा के अनुरूप पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ संपादित हो सके।

जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने इस अवसर पर प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया कि जिला योजना 2020-21 के अन्तर्गत किये जाने वाले विकास कार्यक्रमों के सम्बन्ध में उनके द्वारा जो मार्ग निर्देश दिये गये है, उनका अधिकारियों के माध्यम से अक्षरसः पालन सुनिश्चित कराते हुये निर्धारित अवधि के अन्तर्गत विकास कार्यो को संपादित कराया जायेंगा। जिलाधिकारी के द्वारा बैठक के अन्त मे सभी को धन्यवाद ज्ञापित भी किया गया। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

*इस महत्वपूर्ण बैठक में जेवर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, दादरी तेजपाल नागर, माननीय सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिला योजना समिति के सदस्य गण तथा अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.