नोएडा के सेक्टर 52 में बड़े धूमधाम से मनाया गया गणेश उत्सव , श्रद्धालु हुए भक्ति में लीन

Galgotias Ad

नोएडा : पूरा शहर गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे से गूंज उठा । और जगह जगह भक्तजनों ने अपने घर के प्रांगण में गणेश जी की मूर्ति स्थापना की गई । साथ ही बप्पा को लड्डुओं का भोग लगाके गणेश वंदना की गई । ऐसा ही एक आयोजन सेक्टर 52 के सामुदायिक केंद्र में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई । जिसके बाद गणेशजी को लड्डुओं का भोग लगाकर गणेश्वन्दना की गई । इस मनमोहक कार्यक्रम में सैकड़ों भक्तों ने शामिल होकर भगवान गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस मौके पर सेक्टर 52 के अध्यक्ष अमरीश त्यागी ने बताया भगवान गणेश विघ्नहर्ता होने के साथ सबकी मदद भी करते है इसलिए सभी शुभ कार्यो में सबसे पहले इनकी पूजा होती है । गणेश उत्सव हम पिछले चार साल से काफी धूमधाम से मना रहे है । इस बार हमने चार दिन तक के भगवान गणेश जी प्रतिमा को स्थापित किया गया है । इन चार दिन में कई रंगारंग भक्ति कार्यक्रम होंगे । 16 सितंबर को भगवान गणेश जी प्रतिमा को यमुना नदी में विसर्जन किया जाएगा । हम सभी सेक्टरवासी इस गणेश उत्सव को बड़ी धूमधाम से मानते है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.