DIG MS LAXMI SINGH HAS SOUGHT DETAIL REPORT FROM NOIDA ON IN THE CASE OF SHIPRA MALIK @sspnoida

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा के सेक्टर 37 में रहने वाली शिप्रा मालिक अपहरण मामले को करब 72 घंटे से जयादा हो चूका हे।लेकिन नॉएडा पुलिस के हाथ ऐसा कोई सुराग नहीं लग सका हैं नॉएडा पुलिस द्वारा पाँच पुलिस टीमों को बनाकर मामले की जाच सुरु की थी … ये सभी टीम नॉएडा से दिल्ली जाने वाले रास्तो में जाच कर रही है आखिर शिप्रा की गाड़ी कौन से रस्ते वापस आई है या गयी है वही नॉएडा पुलिस लाजपत नगर दिल्ली में जाकर भी कॉल टावर को चेक कर रही है और वह पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खगाल रही है क्यों की शिप्रा के फ़ोन से 100 पर भी फ़ोन किया गया था तो नॉएडा पुलिस इस बात की जाच कर रही है की आखिर शिप्रा का मोबाइल दिल्ली कैसे पहुचा ये ही इस समय नॉएडा पुलिस के लिए जाच का विषय बना हुआ है अभी तक की जाच कोई भी  सुराग अभी पुलिस को नही हाथ में नही लग पाया है … आपको बता दे इस मामले में नॉएडा पुलिस सहित एसटीएफ भी मामले की जाच कर रही है । डीआईजी मेरठ भी आज नॉएडा इस मेल की जाच कहा तक पहुची है इस मामले की जाणकारी करने के लिया आई । और नॉएडा के एसएसपी और तमाम अधिकारियो के इस मामले मीटिंग करी । वही डीआईजी मेरठ लक्ष्मी सिंह ने बताया की 5 टीम जो गठित की गयी है शिप्रा मामले में उनको 2 घंटे का समय दिया गया है । और 2 घंटे बाद फिर एक बाद मीटिगी ें की जायेगी । वही इस कुछ बिंदु पर भी ध्यान जिस पर 5 टीमों को निर्देश दिए गए है उन पर जाच करे। यूपी एस टीएफ भी डीजीपी के आदेश के बाद हमारे साथ काम कर रही है । हमारे द्वारा जो भी इस मामले में संदिग्ध लग रहा है उस जाच पड़ताल कर रहे है  । शिप्रा के परिवार से भी लगातार बात चल रही है  और परिवार के दवात जिन पर भी शक जाहिर किंग जा रहा है उन् सभी से भी पुछताज कर रहे है । वही शिप्रा के पति चेतन का कहना है की पुलिस का द्वारा सहयोग किया जा रहा है लेकिन अभी समझ नही आ रहा है आखिर शिप्रा कहा गई है।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=1BDKzPkAFUA&w=420&h=315]


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.