मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में बड़ा आयोजन, 66 कन्याओं के विवाह धूमधाम से संपन्न
- 21 मुस्लिम समुदाय तथा 45 हिन्दू समुदाय की कन्याओं की शादी हुयी संपन्न।
- इस बड़े शादी समारोह में केन्द्रीय मंत्री डाॅ महेश शर्मा, विधायक ठा0 धीरेन्द्र सिंह, विधायक तेजपाल नागर के अलावा अन्य जनपद के प्रमुख जनप्रतिनिधिगण, डीएम बीएन सिंह तथा एसएसपी लव कुमार के द्वारा नवविवाहित जोड़ो को किया आर्शीवाद प्रदान।
गौतमबुद्धनगर 24 फरवरी, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा गरीब परिवारों की कन्याओं की शादी कराने के उद्देश्य से आरम्भ की गयी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज जनपद में जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में बडे़ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करते हुये, 66 गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया, जिसमें 45 कन्यायें हिन्दू समुदाय तथा 21 मुस्लिम समुदाय की कन्याओं की उनकी रशमों रिवाज के आधार पर बडे़ ही सम्मान के साथ शादी संपन्न करायी गयी। इस महत्वपूर्ण सामूहिक विवाह समारोह में केन्द्रीय मंत्री डाॅ महेश शर्मा, विधायक ठा0 धीरेन्द्र सिंह, विधायक तेजपाल नागर के अलावा अन्य जनपद के प्रमुख जनप्रतिनिधिगण, डीएम बीएन सिंह तथा एसएसपी लव कुमार के द्वारा प्रतिभाग करते हुये नवविवाहित जोड़ो को आर्शीवाद प्रदान किया गया, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
जिलाधिकारी के निर्देशन में यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम वाईएमसीए क्लब एल्फा 1 ग्रेेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर में आयोजित हुआ। सरकार की ओर से शादी में भाग लेने वाली कन्याओं को 20-20 हजार रूपये की नगद धनराशि उनके खातो में भेंज दी गयी है। वही दूसरी ओर सभी जोड़ो को उपहार स्वरूप 30 बर्तन कूकर एवं टंकी सहित, वर एव वधू को ड्रेस, बैड शीट, एक कम्बल, पेन्ट शर्ट, कुर्ता पजामा, लंहगा चुन्नी, सूटकेश, वधू को बिछवै का सैट, पायल का सैट तथा नोसपिन सभी जोड़ो को प्रदान की गयी है। उपहार स्वरूप प्रदान किये गये सामान में सरकार के द्वारा प्रत्येक जोड़े पर 10 हजार रूपये का व्यय किया गया। इसी के साथ साथ खान-पान, टैन्टेज, बैंड बाजे आदि पर 5 हजार रूपये का व्यय प्रत्येक जोड़े पर सरकार द्वारा किया गया है। जिलाधिकारी बीएन सिंह के सकारात्मक प्रयास से विवाह समारोह को सहयोग प्रदान करने के लिए बहुत सारी संस्थायें आगे आयी जिसके तहत ग्रामीण युवा प्रतिभा विकास समिति के कर्नल गजराज सिंह के द्वारा 51 पेन्ट शर्ट, टीवीएस कावेरी के देवीराम मावी तथा ग्रीश गोयल के द्वारा 130 हाथ की घड़ी, रमा फाउडेशन की ओर से नम्रता नारायण के द्वारा 51साड़ी, चीती गाॅव के प्रधान बबीता भाटी की ओर से 51 प्रेस, काॅलेज आॅफ एजूकेशन के सचिव सूरजचन्द भारद्वाज के द्वारा 51 सिलाई मशीन वैवाहिक जोड़ो को प्रदान की गयी है। प्रागंण की सजावट एवं उसको उपलब्ध कराने में वाईएमसीए के सचिव विकास स्काॅट, सहायक महा सचिव राजीव सिंह तथा प्रमोद चैहान यूटर्न रेस्टोरेन्ट के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
विवाह संस्कार कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर 6 ब्राहम्ण तथा 5 काजी की व्यवस्था की गयी, जिसमंे 21 मुस्लिम समुदाय की कन्याओं का विवाह काजी के माध्यम से निकाह संपन्न कराया गया और 45 हिन्दू समुदाय की कन्याओं का विवाह संस्कार ब्राहम्णों के द्वारा विधि विधान के माध्यम से संपन्न कराया गया। डीएम के निर्देशन में यह कार्यक्रम बहुत ही भव्य स्तर पर आयोजित करते हुये कन्याओं की शादी संपन्न करायी गयी। इस समारोह में जिला प्रशासन की ओर से बैंड बाजा, शहनाई आदि सभी रिति रिवाज अपनाते हुये सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस पूरे कार्यक्रम को बडे़ स्तर पर आयोजन करने के लिए जिलाधिकारी की ओर से मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया था।
जिला सुचना अधिकारी राकेश चौहान द्वारा अवगत कराया गया की मुख्य विकास अधिकारी एवं उनके सहयोगी अधिकारियों के द्वारा इस कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए जो कड़ी मेहनत और जो परिश्रम किया गया, उसी के निष्कर्ष से आज भव्य स्तर पर मुख्यमंत्री की योजना के तहत सामूहिक विवाह संपन्न करायें गये। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशा0 कुमार विनीत, वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए अवधैश कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नंदनी सिंह, उप निदेशक कृषि ए0के0 सिंह, उपश्रमायुक्त वीके राय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विमल कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी तन्नवी शर्मा, क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी विजय बहादुर सिंह, जिला अभिहीत अधिकारी संजय शर्मा, अधिशासी अधिकारी दादरी वंदना शर्मा, अधिशासी अधिकारी जेवर दिनेश शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी दादरी नेहा सिंह, बिसरख आशीष, जेवर महेन्द्र कुमार के अलावा अन्य अधिकारीगण तथा गणमान्य व्यक्तियों एवं वर व वधू पक्ष के परिवार एवं अतिथिगणों के द्वारा प्रतिभाग करते हुये कार्यक्रम को सफल बनाया गया।