नॉएडा में स्कूलों की बढ़ती फीस को लेकर जिला प्रशासन ने 17 स्कूलों पर लगाया जुर्माना
ROHIT SHARMA / LOKESH GOSWAMI
नोएडा :– नोएडा – ग्रेटर नोएडा में स्कूलों की फ़ीस बढ़ोतरी को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। जिला प्रशासन ने इस मामले में नोएडा – ग्रेटर नोएडा के 17 स्कूलों पर जुर्माना लगाया है, सबसे ज्यादा नोएडा के जागरण पब्लिक स्कूल पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया है।
आपको बता दे की जिला प्रशासन ने ग्रेटर नोएडा में स्थित सीएलएम पब्लिक स्कूल, गगन पब्लिक स्कूल, ग्रेटर हाइट पब्लिक स्कूल, धर्म पब्लिक स्कूल पर 75 हज़ार का जुर्माना लगाया है, तो वही दूसरी तरफ जीडी गोइन्का पब्लिक स्कूल, एसेंट इंटरनेशनल स्कूल, एपीजे इंटरनेशनल स्कूल, रयान इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नॉएडा वेस्ट पर 10 हज़ार का जुर्माना लगाया है |
वही अगर नोएडा की बात करे तो ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल, श्री रवि शंकर विद्या मंदिर स्कूल, एसडी पब्लिक स्कूल, कार्ल हूबर स्कूल पर भी 75 हज़ार का जुर्माना लगाया है | साथ ही विश्व भारती पब्लिक स्कूल पर 50 हज़ार, रामाज्ञा स्कूल पर 20 हज़ार का जुर्माना लगाया है | खासबात यह है की जिला प्रशासन ने नोएडा में स्थित जागरण पब्लिक स्कूल पर एक लाख का जुर्माना लगाया है |
वही इस मामले में जिला अधिकारी बीएन सिंह का कहना है की फीस बढ़ोतरी को लेकर जिला प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है, जिला गौतमबुद्ध नगर में कोई भी स्कूल ज्यादा फ़ीस नहीं बढ़ाएगा | साथ ही अगर कोई भी स्कूल ज्यादा फ़ीस बढ़ाता है तो शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन की तरफ से कड़ी कार्यवाही की जाएगी |
दरअसल फ़ीस बढ़ोतरी के मामले में जिला प्रशासन पहले भी स्कूल के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर चूका है | साथ ही इस मामले में जिला अधिकारी ने नोएडा – ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूल के प्रबंधकों को नोटिस भी जारी किया था , जिसमे उन्होंने कहा था की नियमानुसार ही फ़ीस बढ़ाई जाए |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.