(10/07/2019) जिले के सभी सरकारी कार्यालय परिसर को वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम से लैस किया जाएगा। इससे दैनिक कार्यो में उपयोग आने वाले हजारों लीटर पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।
विभिन्न विभागों को सर्वे करा कर वाटर हार्वेस्टिग की मौजूदा स्थिति को लेकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जल संरक्षण के लिए जिले में अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल संरक्षण को धरातल पर उतारने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
पानी की बर्बादी रोकने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों का डाटा तैयार किया जा रहा है। जहां वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम पहले से लगा है व खराब स्थिति में है, उसे दुरुस्त कराया जाएगा। इसके अलावा जिन कार्यालय परिसर में हार्वेस्टिग सिस्टम नहीं लगा है वहां इसे लगाने के प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस योजना की शुरुआत विकास भवन परिसर से की जाएगी। योजना को धरातल पर उतारने के लिए कार्यशाला व जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित कराए जा रहे हैं।