डीएलएफ मॉल ने टोक्यो पैरालिम्पिक्स में रजत पदक जीतने पर नॉएडा डीएम सुहास एलवाई को किया सम्मानित

Galgotias Ad

13 सितम्बर, नोएडा, उत्तर प्रदेश: देश के सबसे बड़े मॉल डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया ने सोमवार को नॉएडा डीएम सुहास ललिनाकेरे यथिराज के सम्मान में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया, जिन्होंने हाल ही में टोक्यो पैरालिम्पिक्स में बैडमिंटन में रजत पदक जीता था। वे पहले आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने टोक्यो पैरालिम्पिक्स में हिस्सा लिया और भारत के लिए पदक जीतकर लाए।

इस अवसर पर मिस पुष्पा बेक्टर, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, डीएलएफ रीटेल ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि श्री सुहास ललिनाकेरे यथिराज आज हमारे बीच मौजूद हैं। वे पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं। एक प्रतिष्ठित सरकारी अधिकारी और अब ओलम्पिक पदक विजेता, सुहास ने साबित कर दिखाया है कि अगर एक व्यक्ति अपने लक्ष्य की ओर प्रतिबद्ध हो तो उसे जीत हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। आज हमने उनके सम्मान में इस समारोह का आयोजन किया है, ताकि हर व्यक्ति उनसे प्रेरित होकर अपने सपनों को साकार करने की कोशिश करे।’

समारोह का आयोजन राजीव सिंह, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर एवं मनीष मेहरोत्रा, वीपी, और सेंटर हैड, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया द्वारा किया गया।

इस अवसर पर राजीव सिंह, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर ने कहा, ‘‘आज श्री सुहास ललिनाकेरे यथिराज के सम्मान में इस समारोह का आयोजन करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है, हम उन्हें भविष्य में सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’

मनीष मेहरोत्रा, वीपी एवं सेंटर हैड, डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि ओलम्पिक पदक विजेता आज हमारे मॉल में मौजूद हैं। माननीय अतिथियों की उपस्थिति में उनकी उपलब्धियों को सम्मानित करते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है।’

टोक्यो पैरालिम्पिक्स में बैडमिंटन में भारत के लिए रजत पदक जीतने वाले सुहास ललिनाकेरे यथिराज, डीएम, गौतमबुद्ध नगर ने कहा, ‘‘खेल जगत के अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर देश के लिए पदक जीतना, मेरे जीवन का सबसे गौरवान्वित पल है। मुझे गर्व है कि मुझे भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला और इस मंच पर मेरा पदक जीतने का सपना साकार हो गया। मुझे उम्मीद है कि इससे देश के अन्य युवा भी प्रेरित होंगे और खेलों को अपने करियर के रूप में अपनाकर देश का नाम रौशन करेंगे।’

सम्मान समारोह का आयोजन नोएडा स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया के सेंट्रल एट्रियम में किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.