DM G B NAGAR N P SINGH AT GALGOTIAS UNIVERSITY : IN #JNUROW BOTH SIDES HAVE CROSSED LIMITS

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI अपने अनुभवों और अध्ययन पर भरोसा करें छात्र: एनपी सिंह गलगोटिया विवि में आरक्षण, असहिष्णुता, धर्म निरपेक्षता जैसे गंभीर मुद्दों पर डीएम ने की चर्चा -हर वर्ग के छात्रों ने अपनी बात रखी और डीएम से किए सवाल गलगोटिया यूनिवर्सिटी में शनिवार को छात्रों के बीच परिचर्चा का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने छात्रों के साथ करीब पांच घंटे समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की। हरियाणा में जाटों के आरक्षण आंदोलन, पिछले दिनों चली असहिष्णुता की बहस और अब जेएनयू को लेकर बोलने की आजादी जैसे गंभीर मसले इस चर्चा में उठे।

25

जिलाधिकारी एनपी सिंह ने कहा, ‘इस चर्चा में लड़कियों, लड़कों, पूर्वोत्तर के छात्रों, कश्मीरी छात्रों, मुस्लिम, ईसाई और पूर्वी यूपी-बिहार के छात्र शामिल हुए। इस चर्चा का मकसद छात्रों के मन की बातों को सुनना था। मैंने छात्रों से अपील की कि वे आशंकाओं, अफवाहों और दूसरों के अनुभवों पर नहीं चलें। कोई बात मन में आए तो उसका समाधान तलाश करें। उन लोगों के पास जाएं, जो आपकी आशंका का समाधान करेंगे। समस्या का समाधान करेंगे।’ छात्रों ने जेहाद, धर्म की जरूरत, कश्मीर मुद्दे का समाधान, क्या हम बोल सकते हैं क्या नहीं, आतंकवाद, शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की जरूरत, महिला-पुरुष के बीच बराबरी और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर अपनी बात रखी। इन विषयों से जुड़ी अपनी आशंकाओं पर सवाल किए। कार्यक्रम में कुलपति वीबी बाबू, सीईओ ध्रुव गलगोटिया, प्रो वाइस चांसलर रेनू लूथरा मौजूद रहे।

26

 

 

छात्रों की भीड़ देखकर हतप्रभ हुए सभी माना जाता है कि ऐसे गंभीर विषयों के प्रति छात्र कम दिलचस्पी लेते हैं। लेकिन कार्यक्रम में छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी। ऑडिटोरियम में जगह नहीं मिली तो कक्षाओं में स्काइप के जरिए पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करवाया गया। डीएम ने कहा बिना वजह छात्रों और युवाओं को समसामयिक मसलों से दूर बताया जाता है। उनकी जिज्ञासाएं, समस्याएं और आशंकाएं दूर करने की जरूरत है। तभी हम देश में विकास की बात कर सकते हैं।

01

 

1

 

02

 

2

DM G B NAGAR N P SINGH AT GALGOTIAS UNIVERSITY : ADVOCATED RESERVATION IN JOB ONLY TO 1 MEMBER OF FAMILY.

 

DM N P SINGH TAKING A CLASS AT GALGOTIAS UNIVERSITY ON INTOLERANCE , GITA,QURAN AND JEHAD

DM G B NAGAR N P SINGH AT GALGOTIAS UNIVERSITY : IN #JNUROW BOTH SIDES HAVE CROSSED LIMITS

 

DM SHRI N P SINGH AT GALGOTIAS UNIVERSITY   IN SEMINAR ON NATIONAL CULTURAL, ECONOMIC AND SOCIAL CHALLENGES

4

 

5

 

6

 

a7

Leave A Reply

Your email address will not be published.