जिलाधिकारी एनपी सिंह ने गोल्ड मैडलिस्ट अमित नागर को 51 हजार रुपये का दिया पुरस्कार

Galgotias Ad
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI जिला अधिकारी एन पी सिंह जनपद में उत्तर प्रदेष सरकार एवं माननीय मुख्य मंत्री श्री अखिलेष यादव की मंषा को निरन्तर रूप से साकार कर रहे है। आज इसी कड़ी में जिलाधिकारी श्री सिंह द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में ग्राम चचूला जिला गौतमबुद्धनगर निवासी ऐषियन जूनियर कब्बडी प्रतियोगिता में गोल्ड मैडलिस्ट अमित नागर को 51000 रूपये नकद प्रदान करते हुये उनका सम्मान किया। श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि खेल मनुष्य के जीवन जहाॅ एक और षारीरिक एवं मानसिक वरिष्ठता प्रदान करता है वही दूसरी ओर खेलों से समाज में आपसी सद्भाव भी कायम होता है। अतः सभी नागरिकों को खेलों के प्रति जागरूक होकर खिलाडि़यों का हमेषा उत्साहवर्द्धन करना चाहिये ताकि खिलाड़ी अपनी पूर्ण क्षमता के साथ खेलों में भाग लेकर समाज को एक अलग संदेष दे सकें। जिलाधिकारी ने अमित नागर का सम्मान करते हुये उन्हें भी पे्ररित किया कि उनका भविष्य खेलों में अधिक उत्कृष्ट बनें इसके लिये उन्हें और अधिक मेहनत करनी होगी और अपने कैरियर को और आगे ले जाना होगा। श्री सिंह ने श्री नागर से यह भी आहवान किया कि उनके द्वारा अपने गाॅव एवं अपने आस-पास के क्षेत्रों में भी खेलों के प्रति आम नागरिकों को और अधिक पे्ररित किया जाये ताकि समाज में खेलों को बढावा मिल सकें ताकि समाज आपसी सद्भाव के साथ विकास की दिषा में आगें बढ़ सकें। ज्ञातव्य हो कि श्री अमित नागर द्वारा वर्तमान में ईरान में आयोजित चैथी जूनियर ऐषियन कब्बडी प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल प्राप्त किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा अमित नागर को जिला खेल प्रोत्साहन समिति के माध्यम से 51 हजार रूपये का चैक प्रदान किया। उन्होंनें इस मौके पर जिला क्रीडा अधिकारी को यह भी निर्देष दिये जनपद में खेलों को बढावा मिले इसके लिये वर्ष 2015-16 में जनपद के जिन खिलाडियों द्वारा मैडल एवं खेलों में उत्साहवर्द्धन कार्य किया है ऐसे
खिलाडियोें को चिन्हित करते हुये एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित कराया जाये। इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी गाजियाबाद श्री जोषी, जिला क्रीडा अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी भी उपस्थित थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.