स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिये शिक्षा विभाग के अधिकारी समय रहते अपनी कार्य योजना करे तैयारःडीएम।
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
जिलाधिकारी एन पी सिंह ने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष देते हुये कहा कि जनपद में एक भी बच्चा शिक्षा ग्रहण करने से बंचित नहीं रहने पाये इसके लिये सर्व षिक्षा अभियान के अन्तर्गत जनपद में चलने वाले स्कूल चलो अभियान को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित किया जाये। श्री सिंह कलेक्टेªट के सभागार में स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिये षिक्षा विभाग के सौजन्य से आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दे रहे थे। उन्होनें कहा कि स्कूल चलो अभियान के सम्बन्ध में गाॅव-गाॅव व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुये प्रत्येक परिवार को षिक्षा के महत्व की जानकारी दी जाये और प्रत्येक गाॅव बार एक पंजिका तैयार की जाये और उसमें गाॅव के प्रत्येक बच्चें की पूर्ण जानकारी रखी जाये कि वह किस स्कूल में षिक्षा प्राप्त कर रहा है इस कार्य में किसी भी स्तर की षिथिलता न बरती जाये तभी 100 प्रतिषत बच्चों का पंजीकरण सुनिष्चित किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल चलो अभियान का सफल बनाने के लिये स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त किया जाये और ग्राम प्रधानों के साथ बैठकों का आयोजन करते हुये उन्हें भी इस कार्यक्रम से जोड़ कर उनका भी सहयोग प्राप्त किया जाये ताकि ग्राम में एक भी बच्चा पंजीकरण करने से बंचित न रहने पाये। उन्होनंे इस अवसर पर अधिकारियों को यह भी निर्देष दिये कि कस्तूरबा गाॅधी आवासीय विद्यालयों में अल्प संख्यक समुदाय के बच्चों का दाखिला मानकों के अनुसार कराने के लिये भी विषेष प्रयास किये जाये ताकि वहाॅ पर सीटे रिक्त न रह सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी माखनलाल गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष यादव, दादरी राजेष कुमार सिंह, जेवर एस के मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक पी के उपाध्याय, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी मनोज कुमार वर्मा, खण्ड षिक्षा अधिकारी विसरख करूण षर्मा अन्य सम्बन्धि अधिकारी गण भी उपस्थित थे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.