DND TOLL FREE – HIGHCOURT JUDGEMENT HAS GIVEN A GREAT RELIEF TO PEOPLE, VIMLA BATHAM MLA

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

दिल्ली नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी टोल प्लाजा को लेकर एक अहम फैसला सुनाते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएनडी टोल प्लाजा को फिलहाल फ्री करने का आदेश दिया है, आपको बता दें कि 2012 में एक जनहित याचिका लगाई गई थी जिसमें कहा गया था कि डीएनडी लंबे समय से यहां पर टोल वसूल रहा है और अपनी लागत पूरा कर चुका है जिसको लेकर लगातार नोएडा में जो सामाजिक संगठन है राजनीतिक संगठन है वह लगातार प्रदर्शन करते रहे डीएनडी टोल फ्री करने की मांग करते रहे हैं वही 2012 में लगाई गई जनहित याचिका में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आज दिल्ली कोर्ट टोल फ्री करने का आदेश दिया है आपको बता दें कि लंबे समय से नोएडा के लोग dnd को टोल फ्री करने के लिए धरना प्रदर्शन तरह तरह के कर रहे थे, वही डी एन डी से गुजरने वाले लोगों पर भी खुशी का माहौल है उनका कहना है कि पैसे की बचत होगी साथ में डीएनडी में जो लंबा जाम लगता है उससे भी उन्हें राहत मिलेगी

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=BrEmE9Q9akA&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.