DR KAPIL BHATI #NRHM #SHOT HIMSELF DEAD NEAR SAB MALL IN NOIDA
नोएडा सेक्टर 27 सब मॉल के बाहर डॉ कपिल भाटी ने देशी पिस्टल से खुद को गोली मारी ।डॉ कपिल की मौके पर मौत। कपिल भाटी NRHM में डॉक्टर थे और अपनी लाल रंग की बैगनार कार से आये और मॉल के बाहर गाड़ी खड़ी की और पीछे की सीट पे बैठ कर खुद को गोली मार ली ।पुलिस की माने तो जिस पिस्टल से गोली मारी है वो मौके पर बरामद हो गई है लेकिन वो लाइसेंसी पिस्टल नहीं है बल्कि अबैध हथियार है जिसकी जाँच की जा रही है । लेकिन डॉ कपिल ने खुद को गोली क्यों मारी ये पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.