डॉ महेश शर्मा ने प्रथम चरण मतदान के बाद किया बड़े अंतर से जीत का दावा

Saurabh Kumar / Baidyanath Halder

Greater Noida (11/04/2019) : प्रथम चरण का मतदान ख़त्म होते ही सारे प्रत्याशिओं की किस्मत ईवीएम मशीन मे कैद हो गयी है जिसका पता अब 23 तारीख को चुनावों के नतीजों के साथ ही चल पाएगा। वही बात करे गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र की तो आंकड़ों के मुताबिक यहाँ चुनाव करीब 60.15 % पोलिंग के साथ संपन्न हुआ।



डॉ महेश शर्मा ने टेन न्यूज़ से ख़ास बातचित करते हुए कहा की “मैने आज लगभग पुरे गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र का दौरा किया जहा की लोगों में

मोदी जी , योगी जी , पार्टी के प्रति साथ ही मेरे प्रति रुझान देखने को मिला। हमने लगभग जो 50 हज़ार करोड़ से जय्दा के काम किए उसके लिए मतदाताओं ने हमे समर्थन दिखया है और मैं उम्मीद करता हु की हम एक बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे।

चुनाव आयोग दवरा वीवीपैट और प्रत्याशी की फोटो ईवीएम मशीन मे लगए जाने के कदम की उन्होंने प्रसंशा की। हलाकि जीत का अंतर बताने के सवाल पै उन्होंने इसे आंकड़ों का खेल बताते हुए टाल दिया।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.