DR MAHESH SHARMA UNION MINSTER FOR TOURISM PRESENTED A REPORT OF 2 YEARS
NOIDA ROHIT SHARMA
केंद्र सरकार के 2 साल पुरे होने पर सभी सांसद और मंत्री अपने इलाके में जनता को केंद्र सरकार की उपलन्धि और सरकार के द्वारा इन् 2 वर्षो में किये गए कार्यो के बारे में अवगत कराने के लिए नॉएडा के सेक्टर 27 में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन का किया गया जिसमे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पहुंचे। .. मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्र सरकार के द्वारा किये गए कार्यो के बारे में अवगत करते हुए कहा की करीब 4 करोड़ लोगो को एलपीजी गैस के नए कनेक्शन मिले है वही अप्ल संंकयको की की केंद्र सरकार में 4. 6 % लोग नौकरी करते थे जो की 2 साल में बढ़ कर 8.4 % हो गया है। .. वही उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव के बारे में बताते हुए कहा की बीजेपी ऐकले चुनाव लड़ेगी । वही मथुरा काण्ड में प्रदेश सरकार पर बोलते हुए कहा की प्रदेश सरकार की लापरवाही के चलते ये सब हुआ है। वही बिसाहड़ा मामले में कहा की प्रदेश सरकार को ऐसे संवदेनशील मामलो पर ध्यान देना चाहये। ….
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.