द्रोणाचार्य ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूशन्स में वार्षिक स्पोट्र्स मीट का आयोजन
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
द्रोणाचार्य ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूशन्स ग्रेटर नोएडा में 01 व 02 अप्रैल 2016 को दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, वालीबाल,फुटबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्नूकर एवं रंगोली प्रतियोगिता मे सभी ब्रान्चों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया तथा खेलों की शुरूआत संस्थान के निदेशक डा0 एस0 के0 बग्गा ने मैत्री क्रिकेट मैच खेलकर की तथा उन्होने खेलों के प्रति छात्रों को प्रोत्साहित भी किया।संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो0 बी0 एल0 कौल तथा विभागाध्यक्षों ने भी छात्रों को छात्र जीवन में शिक्षा के साथ खेलोें की उपयोगिता सम्बोधित करते हुये कहा कि पढाई के साथ खेल-कूद में भी बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिये जिससे छात्र का शारीरिक तथा मानसिक सन्तुलन बराबर रहता है। वर्तमान समय में जब शारीरिक गतिविधियां कम हो गयी और और पारम्परिक खेल-कूदों की जगह कम्प्यूटर और मोबाइल गेम्स ने ले ली है तब इस प्रकार के खेलों के आयोजन छात्रों को एक अच्छा मौका प्रदान करते है। पहले दिन के मुकाबले में क्रिकेट मैच में सिविल ब्रान्च द्वितीय वर्ष और इलेक्ट्राॅनिक्स कम्यूनिकेशन ब्रान्च तृतीय वर्ष के छात्र विजयी रहे फुटबाल में कम्प्यूटर सांइस द्वितीय वर्ष के छात्रों ने बाजी मारी, टेबल टेनिस में सिविल और मेकैनिकल अन्तिम वर्ष के छात्र विजयी घोषित किये गये तथा रंगोली प्रतियोगिता में कम्प्यूटर सांइस की छात्राओं को प्रथम घोषित किया गया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.