चुनाव आयोग ने 2 मई को आने वाले चुनावी नतीजों के दौरान और बाद में जुलुस निकालने पर लगायी पाबन्दी

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :- कोरोना के लगातार बढ़ते कहर को लेकर मद्रास हाईकोर्ट की फटकार के बाद चुनाव आयोग ने मंगलवार को विधानसभा चुनावों के नतीजों के ऐलान से पहले बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग के अनुसार नतीजों के बाद जीत के जुलूसों पर पाबंदी होगी। यानी कि जीत का जश्न अब सड़कों पर नही मनाया जाएगा।

आपको बता दें कि सोमवार को मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से नतीजों की तैयारियों का ब्लू प्रिंट मांगा था। चुनाव आयोग का यह फैसला, कोर्ट द्वारा चुनाव आयोग की आलोचना के एक दिन बाद आया है, जहां कोर्ट ने महामारी के दौरान रैलियों की अनुमति को त्रासदी का एक अहम कारण बताया था। बता दें कि आगामी 2 मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

चुनावी नतीजों के दिन पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सड़क पर काफी मात्रा में इक्कट्ठे होते है। यह दिन काफी गहमा गहमी का होता है। ऐसे में कोरोना के बढ़ते ममलों ने जीत के रंग में भंग तो दाल ही दिया है। लेकिन कोरोना से बचने के लिए यह कदम जरूरी है। काउंटिंग सेंटर्स से लेकर पार्टियों के दफ्तर तक बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के नेता और समर्थक नजर आते हैं। ऐसे में आयोग का यह फैसला कई राजनीतिक दलों के रंग में भंग डाल सकता है, लेकिन कोविड महामारी के नजरिए से इसे अहम कदम माना जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.