बड़ी खबर : केंद्रीय शिक्षामंत्री की तबीयत बिगड़ी, एम्स अस्पताल में हुए भर्ती, थे पोस्ट कोविड

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश मे कोरोना संक्रमितों का ईलाज तेजी से हो रहा है, रोजाना संक्रमितों से दुगना मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा रहे है, लेकिन संक्रमण के बाद होनी वाली तकलीफ मरीज झेल रहे है। जी हाँ पोस्ट कोविड मरीजों की तबियत बिगड़ रही है।

 

वही एक ऐसा मामला फिर सामने आया है। केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल की आज तबियत ज्यादा खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें दिल्ली में एम्स अस्पताल में भर्ती किया है। फिलहाल केंद्रीय शिक्षा मंत्री का इलाज जारी है, डॉक्टर की एक टीम रमेश पोखरियाल का इलाज कर रही है।

 

एएनआई के मुुुताबिक केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को आज कोरोना संक्रमण के बाद की समस्‍याओं के चलते ऐम्स में भर्ती किया गया है। शिक्षामंत्री अप्रैल महीने कोरोना संक्रमित हुए थे जिससे वे ठीक हो चुके हैं| संक्रमण के बाद होने वाली तकलीफों के चलते उनकी तबीयत बिगड़ी है।

 

आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक अप्रैल महीने में कोविड पॉजिटिव हुए थे| उन्होंने खुद ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा था कि मेरी कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

 

खासबात यह है कि आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री सीबीएसई, आईसीएसई समेत तमाम स्‍टेट बोर्ड के लिए 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला सुनाने वाले थे। शिक्षामंत्री ने कहा था कि सभी जवाबों पर विचार के बाद 01 जून को अंतिम घोषणा की जाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.