अल्फा 1 आरडब्लयूए और यंग आइकन संस्था के तत्वाधान में हुआ शिक्षा विचार गोष्ठी का आयोजन
ROHIT SHARMA
GREATER NOIDA : ग्रेटर नोएडा में स्थित अल्फा वन में शिक्षा पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया | जिसमें ग्रेटर नोएडा के दर्जन भर से अधिक संगठन ने भाग लिया | इस दौरान बच्चों को बढ़ते शिक्षा के बोझ पर एक दूसरे के लोगों ने विचार व्यक्त किए और कैसे डिप्रेशन से बच्चे को दूर किया जा सकता है इस पर लोगों ने एक दूसरे के शब्दों का आदान प्रदान किया | ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-1 में रविवार को शिक्षा पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया हैं। इस कार्यक्रम का अायोजन सेक्टर अल्फा-1 आरडब्ल्यूए और यंग आइकॉन सामाजिक संस्थान के तत्वाधान में किया गया हैं। गोष्ठी के मंच का अध्यक्ष बलबीर आर्य को बनाया गया और मंच संचालन आलोक सिह ने किया ।
ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर अल्फा-1 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया आज के भौतक संसार में शिक्षा बच्चों को डिपरेशन में जा रहे हैं। जिससे गुरूग्राम जैसे घटाने हो रही हैं। ऐसे मे आज की शिक्षा प्रणाली पर ध्यान देना होगा इसके अलावा बच्चों के मां और बाप को अपने बच्चों पर समय रहते ध्यान देने की जरूरत हैं। इस दौरन भारती स्कूल की प्रिसिपंल, ग्राडस स्कूल स्कूल एमडी डॉक्टर गौतम, डॉक्टर सत्संगी,नवोदय विद्यालय के एक्स प्रिसिंपल रणवीर भाटी, कृष्ण कांत, टीकम भाटी, सुभाष चौहान, राकेश भाटी ओमिन्द्र कसाना, विक्रांत तोंगड, रामवीर तंवर, एस के नागर, लायकराम नागर, रूपा गुप्ता आदि लोगो मौजूद रहे हैं।