ग्रेटर नोएडा में दबंगों के हौसले बुलंद , घर मे घुसकर बुजुर्गों को जमकर पीटा , तीन आरोपी गिरफ्तार
Ten News Network
ग्रेटर नोएडा :– ग्रेटर नोएडा में दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। बता दे कि आधा दर्जन से ज्यादा दबंगों ने घर में घुसकर बुजुर्गों को जमकर पीटा , जिसमे दो महिला सहित पाँच घायल हो गए।
दरअसल , थाना बिसरख क्षेत्र के गांव बिसरख में नाली के पानी की निकासी को लेकर हुई कहासुनी होने पर दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की , सारी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।
वही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली , मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया , साथ ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपियों को भी आज गिरफ्तार कर लिया।
खासबात यह है कि आरोपी की गिरफ्तारी इस जल्दी हो गई , क्योंकि घर मे लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात कैद हो चुकी थी , आरोपियों की पहचान सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की गई।
वही इस मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है , साथ ही तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी आज हो चुकी है। वही कुछ लोग फरार है , उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।