नोएडा में तांत्रिक बाबाओ का आंतक, वशीकरण के नाम पर महिला को बनाया हवस का शिकार
ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA
(08/04/18) नोएडा :– नोएडा के सेक्टर 39 थाना इलाके में तांत्रिक द्धारा एक महिला के साथ वशीकरण करके अपना हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया है | आपको बता दे की देर रात थाना 39 इलाके के सेक्टर 100 में तांत्रिक द्धारा वशीकरण की दवा पिलाकर महिला को अपना शिकार बनाया | साथ ही जब उस महिला का पति अपने घर आया तो उसने देखा की पत्नी और तांत्रिक आपत्तिजनक स्थिति में पड़े हुए मिले | जिसको को लेकर इस मामले की पुलिस को सुचना दी |
वही सुचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को हिरासत में लिया है | वही उस महिला के पति का आरोप है की तांत्रिक ने पत्नी को वशीकरण की दवा पिलाकर प्रेम जाल में फंसाने के साथ अपना शिकार बनाया | साथ ही उनका कहना है की तांत्रिक अनिल कुमार गोस्वामी नोएडा के प्राइवेट स्कूल में चित्रकला का अध्यापक है , तंत्र विद्या के साथ लोगों का वशीकरण करता है । वही इस मामले में पुलिस के अधिकारीयों का कहना है की इस घटना की सुचना डायल 100 को मिली थी , जिसके बाद पुलिस ने तांत्रिक को हिरासत में लिया है | वही पुलिस का कहना है की तांत्रिक से पूछताछ चल रही है , आरोप सही पाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.