सरकारी नौकरी के नाम पर ठगने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार
Talib Khan / Rohit Sharma / Rahul Jha
Noida, (27/12/2018): सरकारी नौकरी पाने की चाह में छात्र छात्राएं हर वो कोशिश करते हैं जिससे उनकी सरकारी नौकरी लग सके। भारत के अधिकतम लोग जो की छोटे शहरों में रहते हैं, उन सब के लिए सरकारी नौकरी एक वरदान है।
सरकारी नौकरी करने के लिए लोग कड़ी से कड़ी मेहनत करते हैं।
वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सांठगांठ करके इस नौकरी को पा लेते हैं।
ऐसे ही एक गिरोह का यूपी एस टी एफ ने पर्दाफाश किया है।
युपी एस टी एफ की नॉएडा यूनिट ने बिजनौर से 2 लोगो को गिरफ्तार किया है।
ये दोनों लोग विभिन्न प्रकार की सरकारी नौकरिया जैसे की ग्राम विकास अधिकारी, पुलिस, सेना, एलईटी ग्रेड, एसएससी आदि किं परीक्षाओ में पास करने के नाम पर ठगी किया करते थे।
पुलिस ने इस गिरोह के सरगना सूरज शैलेन्द्र मालिक और उसके सहयोगी वीरेंद्र को बिजनौर से गिरफ्तार किया है। सूरज और वीरेंद्र, दोनों ही ग्राम भदोड़ा, मेरठ के रहने वाले हैं।
छानबीन के दौरान, सेना में भर्ती के लिए 5 अनफिट अभ्यर्थीयों के मिलिट्री हॉस्पिटल द्वारा जारी किया ओरिजिनल मेडिकल सर्टिफिकेट, ग्राम विकास अधिकारी, पुलिस भर्ती आदि से सम्बंधित एडमिट कार्ड्स, 1,65,000 कैश, एक फोर्टनेर कार, एक फोर्ड एंडेवर कार और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बरामद की गयी है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.