नोएडा : 17 अक्टूबर से गायब लापता कारोबारी के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, हत्या की आशंका
ABHISHEK SHARMA
नोएडा में 17 अक्टूबर से लापता कारोबारी की हत्या की आशंका को लेकर स्वजन परेशान हैं। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कोतवाली फेस दो क्षेत्र एरिया के सुनसान जगह पर कुछ हड्डियां बरामद हुई हैं। इसके बाद से परिजन पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं। उनके अनुसार कारोबारी की हत्या की गई है।
इधर, एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल का कहना है की कारोबारी 17 अक्टूबर को लापता हुए थे। कुछ दिन बाद उसकी बाइक मिली। अब संदिग्ध हालत में कुछ हड्डियां बरामद हुई है। इससे स्वजन ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी व मामले की जांच चल रही थी। उन्होंने बताया कि अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था लव कुमार ने लापरवाही के आरोप में चौकी प्रभारी को निलंबित किया है।
एडिशनल डीसीपी का कहना है कि एक नोट बरामद हुआ है, उसमें कुछ प्रेम प्रसंग की बातें हैं। आशंका है कि उसने सुसाइड किया है, हालांकि फॉरेंसिक रिपोर्ट व जांच के बाद साफ होगा। मामले की जांच चल रही है।