नोएडा में बख्तावरपुर के सैकड़ो किसानों ने अपनी मांगों को लेकर डीएम आवास घेरा , पुलिस बल तैनात

ROHIT SHARMA

नोएडा :– नोएडा में किसानों के घर और दुकान तोड़े जाने को लेकर किसान लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और अधिकारियों के दफ्तर और आवास का घेराव कर रहे हैं, वही आज भी नोएडा के किसानों ने जिलाधिकारी के आवास का घेराव करते हुए धरना दिया।



दरअसल बीती 27 दिसंबर को नोएडा के सेक्टर 127 के बख्तावरपुर गांव में नोएडा प्राधिकरण ने किसानों के घर व दुकान को तोड़ा था जिसको लेकर किसानों ने जोरदार हंगामा किया था वही उसके बाद कुछ दिनों पहले ही सेकड़ो किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर का भी घेराव किया था, जिसमे प्राधिकरण के अधिकारियों से किसानो ने जवाब मांगा था कि आखिर क्यों किसानों के घर ओर दुकान को तोड़ा गया था |

जिसके बाद लगातार धरने के बाद आज किसानो और कई राजनीतिक दलों के लोगों ने नोएडा के जिलाधिकारी के आवास का घेराव किया हैं |

किसानो के कहना है कि प्राधिकरण ने जो किसानो के घर और दुकान तोड़े है उसमे जिलाधिकरी उनके घर और दुकान उन्हें दिलवाए क्योंकि वह पूरे जिले के अधिकारी है |

प्राधिकरण ने गलत तरीके से किसान के घर और दुकान को तोड़ा हैं, आपको बता दे कि जिलाधिकारी के आवास का घेराव करने जहा नोएडा के तमाम किसान थे तो वही कांग्रेस और सपा पार्टी के कई नेता भी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे जोकि सीधे सीधे सरकार पर किसानो को लेकर हल्ला बोल रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.