नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर सैकड़ों किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा :– नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आज सैकड़ो ने किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण के कार्यलय पर धरना प्रदर्शन किया । दरअसल किसानों ने मुआवजा नीति और भूमि अधिग्रहण को लेकर कई दिनों से नोएडा प्राधिकरण के कार्यलय पर प्रदर्शन कर रहे थे । वही इस मामले में प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ कुछ किसानों ने बैठक की थी , जिससे उनकी समस्याओं का निस्तारण हो सके ।

वही इस बैठक में कुछ निष्कर्ष न निकलने पर आज किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के कार्यलय का घेराव करना शुरू कर दिया , साथ ही नोएडा प्राधिकरण के कार्यलय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । किसानों का आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण ने सस्ते रेट में उनकी ज़मीन अधिग्रहण करके महंगे रेट में बिल्डरों को ज़मीन दे दी । साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया है नोएडा प्राधिकरण ने किसानों को 10 प्रतिशत आबादी भूखण्ड और 64 प्रतिशत मुआवजा नही दिया है ।



वही दूसरी तरफ उनका कहना है की किसान नोएडा प्राधिकरण से भीख नही माँग रहा है , वो अपना हक माँग रहा है , जिसको लेकर सभी किसान अपने हक को लेकर लड़ाई लड़ेगा , चाहें कुछ भी हो जाए।

किसानों की पाँच है माँगे

नोएडा के किसानों ने नोएडा प्राधिकरण से माँग की है की 10 प्रतिशत विकसित भूखंड, 64.7 प्रतिशत की दर से मुआवजा , किसानों के घर पर दर्ज प्राधिकरण का नाम हटाकर बन्द रजिस्ट्री तत्काल खोली जाए , किसानों की आबादी जहां से जैसी है तर्ज पर छोड़ी जाए , भूमिहीन किसानों को उनका हक दिया जाए , नोएडा के सेक्टर-123 में कूड़ा घर से मुक्त भूमि पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्पोर्टस कांपलेक्स व डिग्री कॉलेज बनाया जाए।

खासबात यह है की आज के धरना प्रदर्शन को लेकर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी ओएसडी राजेश कुमार सिंह किसानों से मिलने पहुँचे , जहाँ उन्होंने किसानों को समझाने की कोशिश की | उन्होंने किसानों से कहा की आप अपनी मांगों लेकर एक किसानों का पैनल नोएडा प्राधिकरण कार्यलय में आकर पक्ष रख सकता है , जिससे किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जा सके , लेकिन किसानों ने प्राधिकरण के अधिकारीयों की बात नहीं मानी |

किसानों का कहना है की प्राधिकरण के अंदर वार्तालाप नहीं की जाएगी , प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारीयों को सभी किसानों के सामने बात करनी होगी , जिससे सभी किसानों को पता चल सके | फ़िलहाल नोएडा प्राधिकरण की तरफ से शुरू की गई वार्तालाप आज विफल हो गई है |

वही इस मामले में नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी राजेश कुमार सिंह का कहना है की किसानों की माँगो लेकर आज प्राधिकरण विचार विमर्श कर रहा है | किसानों के मुख्य सदस्य को आमंत्रित किया गया है , जिससे किसान अपनी पक्ष रख सके , जिसके बाद उन समस्याओं का निस्तारण किया जा सके |

वही दूसरी तरफ गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 लागू होने के बावजूद किसानों ने इस धारा का उलघंन किया है , जिसको लेकर नगर न्यायधीश ने सभी किसानों के खिलाफ नोटिस जारी किया है | वही पुलिस प्रशासन को आदेश दिया है की धारा 144 के उलघन में मामले में किसानों के खिलाफ कार्यवाही की जाए |

Leave A Reply

Your email address will not be published.