ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न फेरिफेरल पर पहुंचे सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को किसानों ने दिखाए काले झंडे
GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI आज ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न फेरिफेरल पर पहुंचे नितिन गडकरी को किसानों ने दिखाए काले झंडे। आज ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न फेरिफेरल पर पहुंचे नितिन गडकरी ने कहा कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का काम 60%पूरा हो चुका है 15 अगस्त हमारी डेड लाइन है 15 अगस्त से 15 दिन पहले ही ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का काम पूरा किया जाएगा इस ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे में 1200000 टन सीमेंट कंजुम हो रहा है लाखो ट्रक सीमेंट के यहां हर रोज आ रहे है।यह काम सभी टीम मेम्बरो के कारण हुआ है और हमारे राज्य सरकार के कलेक्टर एसएसपी के सहयोग के कारण हुआ है और यहाँ की जनता का सहयोग काफी रहा है। और इस कार्य को 15 अगस्त से पहले करने की कोशिश कर रहे हैं। और दिल्ली से अलीगढ़ कनेक्टिविटी का रोड बनाएंगे और इसके साथ जो यमुना हाईवे है उसको भी जोड़ेंगे एक ब्रिज का भी मामला था वो किया जायेगा। जो भी किसान आते हैं उनका हम प्रॉब्लम सॉल्व करते हैं। और इस एक्सप्रेसवे को 135 किलोमीटर उत्तर प्रदेश सरकार बना रही है और 135 किलोमीटर हरियाणा सरकार बना रही है इसमें से जो मानकसर से पलवल का है इसका इनॉगरेशन मैंने ही मुख्यमंत्री जी के साथ किया था।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.