फोनरवा का चुनाव हुआ शुरू , मतदाताओं ने किया मतदान
Rohit Sharma (Photo-Video) Lokesh Goswami Tennews New Delhi :
फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन (फोनरवा) का चुनाव आज सेक्टर-52 फोनरवा कार्यालय में सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। इस चुनाव में पहली बार 3 पैनल आमने-सामने हैं।
नोएडा में लोकसभा व विधानसभा के बाद फोनरवा का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण है। इस बार तीनों पैनल से कुल 47 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
इनके भाग्य का फैसला नोएडा की आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष व महासचिव के 208 प्रतिनिधि (मतदाता) करेंगे। इसमें सुरेश तिवारी पैनल फोनरवा में अपने पिछले कार्यकाल में शहर के विकास के लिए किए गए कार्यों के बल पर जीत का दम भर रहा है।
वहीं योगेंद्र शर्मा पैनल पिछले 12 साल से एक ही नेतृत्व के बदलाव को लेकर लोगों के बीच हैं। पिछली बार फोनरवा का चुनाव लड़ चुके सुखदेव शर्मा पैनल, योगेंद्र शर्मा पैनल से ही अलग होकर चुनाव मैदान में है। उनके पैनल से 5 पदों पर प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
थाना सेक्टर-24 के एसएचओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए सेक्टर-52 चौकी और सेक्टर-24 थाने का पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा और पुलिस बल की मांग की गई है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.