नई दिल्ली :– रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले की कोशिश रंग लाई है । केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत संचालित डॉक्टर अंबेडकर प्रतिष्ठान ने नागपुर स्थित दीक्षा भूमि के विकास के लिए अब तक तीन किस्तों में 4 करोड रुपए की धनराशि जारी कर दी है।
अंबेडकर फाउंडेशन की ओर से यह धनराशि नागपुर मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी को भेजी गई है। रामदास अठावले का कहना है की नागपुर स्थित दीक्षाभूमि परिसर के विकास के लिए कलेक्टर ने नागपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को नोडल एजेंसी बनाया है नागपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के तहत होने वाले कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए नागपुर मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी को ट्रांसफर किया गया है।
रामदास अठावले ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के डॉ अंबेडकर प्रतिष्ठान ने दीक्षाभूमि के रेनोवेशन के लिए कुल 17 करोड की धनराशि स्वीकृत की है , जिसमें चार करोड़ की धनराशि नागपुर मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी को जारी की है।
उन्होंने बताया कि यह धनराशि से दीक्षाभूमि परिसर में विकास कार्य के लिए ही इस्तेमाल होगी , धनराशि खर्च होने के बाद नागपुर मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी को यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जमा करना होगा ।
बता दे कि महाराष्ट्र राज्य की उपराजधानी नागपुर में स्थित दीक्षाभूमि में बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने 14 अक्टूबर 1956 को बौद्ध धर्म शिक्षा लेकर अपने 500000 से अधिक अनुयाई को बौद्ध धर्म की दीक्षा दी थी।