जी.एल.बजाज के दो छात्र जर्मनी में लेंगे ट्रेनिंग
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
ग्रेटर नोएडा के जी.एल.बजाज संस्थान के तृतीय वर्ष के दो छात्रों, नूर मोहम्मद और हिमांशु गर्ग का चयन आॅटो सोल समर इंटर्नशिप 2016, जर्मनी के लिए किया गया है। यह ट्रेनिंग संस्थान द्वारा प्रायोजित है। मेकेनिकल इंजीनियरिंग के यह दो छात्र 26 जून से 9 जुलाई 2016 तक होने वाली इस ट्रेनिंग के लिए आज जर्मनी के लिए रवाना होगे। संस्थान के वाईस चेयरमेन श्री पंकज अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्ष इसी प्रकार की ट्रेनिंग के लिए संस्थान के दो प्राध्यापको- डाॅ. वी.आर. मिश्रा और डाॅ. शशांक अवस्थी को भी जर्मनी भेजा था। इन्हीं प्राध्यापको के निर्देशन में छात्रों को भी इस साल एडवांस राॅबोटिक्स की टेªनिंग दी गयी थी। यही छात्र अब युरोपियन टेक्नोलाॅजी की जानकारी के लिए आॅटो सोल समर इंटर्नशिप में हिस्सा लेने जा रहे है। यह ट्रेनिंग जर्मनी स्थित ए.पी.एस. मैट्रोनिक्स में होगी। जैसा कि विदित है ए.पी.एस. जर्मनी औद्योगिकी में इस्तेमाल होने वाले रोबोटस के उपर रिसर्च करने वाला एक नामचीन संस्थान है। जी.एल.बजाज के डायरेक्टर डाॅ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि यह ट्रेनिंग रिसर्च, मेन्यूफ्ेक्चरिंग टेक्नोलाॅजी तथा बिजिनेस- कैरियर का मिला-जुला रुप होगी। इस ट्रेनिंग से छात्रों को जर्मनी की शिक्षण पद्वति तथा संस्कृति से रुबरु होने का अवसर भी प्राप्त होगा। यह ट्रेनिंग छात्रों को वैश्विक रोजगार दिलाने में अति महत्वपूर्ण साबित होगी।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.