गलगोटिया काॅलिज में कंप्यूटर सांईस की पाँच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI GAI

आज गलगोटिया काॅलिज में कंप्यूटर सांईस एण्ड इन्जिनियर विभाग द्वारा क्ंपयूटिंग प्रौद्योगिकी में हाल के अग्रिम आवेदन पर पाँच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डाॅ0 बी0 वी0 बाबू वाईस चांसलर गलगोटिया विश्वविद्यालय ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम को डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ के द्वारा प्रयोजित किया जा रहा है। जिसकी समन्वयक डाॅ0 भावना मलिक डीन सीएसई, जीसीईटी रही। सम्मानित अतिथि के रूप में डाॅ0 त्रिपाठी डीन, आर एण्ड डी, ए के टी यू लखनऊ व डाॅ0 एस,पी पाण्डेय, डायरेक्टर जीसीईटी ने भाग लिया। स्पीकर के रूप में डाॅ0 डी,के लोभियाल जे,एन,यू नई दिल्ली और डाॅ0 आर,एस राव ए,आई,ए,सी,टी,आर नई दिल्ली ने अपने विचार रखे। डाॅ0 भावना मलिक ने कार्यक्रम की सुरूआत करते हुए कार्यक्रम के सांराश की जानकारी दी। श्री राजीव कुमार नाथ ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। एवमं श्री लखनेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।डाॅ0 बी,वी बाबू ने क्ंप्यूटिग प्रौद्योगिकी और आवेदन विधिकरण पर विचार रखते हुऐ उसके महत्तव को समझाया। डाॅ0 त्रिपाठी ने संकाय के विकास के बारे में समझाते हुए कहा कि अगर अध्यापको को अध्धयन व उसकी तकनीकी का ज्ञान नही होगा तो वह छात्रों में ज्ञान का प्रकाश नही फैला सकते। उनके बाद डाॅ0 लोभियाल ने मोबाइल तदर्थ नेटवर्क पर प्रकाश डाला। डाॅ0 राव ने वायरलेस नेटवर्क पर वर्तमान शोध के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम में आयोजको के साथ,साथ सभी फैक्लटी ने उतसाह पूर्वक भाग लिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.