गलगोटिया काॅलिज में कंप्यूटर सांईस एण्ड इन्जिनियर विभाग द्वारा क्ंपयूटिंग प्रौद्योगिकी में दूसरे दिन संकाय विकास कार्यक्रम
Share
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
आज गलगोटिया काॅलिज में कंप्यूटर सांईस एण्ड इन्जिनियर विभाग द्वारा क्ंपयूटिंग प्रौद्योगिकी में हाल के अग्रिम आवेदन पर पाँच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रथम सत्र में डाॅ0 राम लाल आईआईटी,दिल्ली ने मैटलैब प्रोग्रामिंग के बारे में बताते हुए इस सी लैंगवेज (भाषा) के प्रयोग पर विस्तार से चर्चा की।तथा बताया कि अनइन्जिनियरिंग संकायो में इस प्रोग्रामिंग का कैसे उपयोग कर सकते है। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डाॅ0 यू0,एस पाण्डेय दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली ने अपने व्याख्यान में क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस तरह इस तकनीक के द्वारा एक संस्थान दूसरे संस्थानो के साथ एक दूसरे के संसाधनों का प्रयोग कर सकते है। और बताया कि अन्य असैक्षणिक संस्थानो में भी इस तकनीक का कैसे प्रयोग कर सकते है। इन सैक्षणिक सत्रों को सभी अध्यापकों ने बहुत ध्यान व उत्साह पूर्वक सुना। ध्रुव गलगोटिया, सीईओ, गलगोटियाज ने इस संकाय विकास कार्यक्रम को सभी अध्यापकों के लिये ज्ञानवर्धक बताते हुए कहा कि अगर हमें छात्रों का भविष्य बनाना है तो अध्यापकों को शिक्षा कौशल की बारीकीयों को समझना होगा। श्री राजीव कुमार नाथ एवमं श्री लखनेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।