गलगोटिया विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय स्पोर्ट फैस्ट आईसीएसएल 2019 हुआ समापन

Greater Noida (12/4/2019) : गलगोटिया विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय स्पोर्ट फैस्ट आईसीएसएल 2019 के आज अंतिम दिन सभी खेलो के फाइनल मैच खेले गये। तीन दिन चले इस स्र्पोटस फैस्ट में 9 खेलों में देश भर से 60 टीमों ने प्रतिभाग किया। पहली बार फैस्ट में कब्बडी को भी सामिल किया गया था। जिसमें 12 टीमों ने भाग लिया।



फुटबाॅल के फाइनल शारदा विश्वविद्यालय और ग्राफिक ऐरा देहरादून के बीच खेला गया। जिसमें शारदा ने एक तरफा मुकाबले में ग्राफिक ऐरा देहरादून को हरा दिया। शारदा ने पहले हाफ में ही अटैकिंग खेल का प्रदर्शन करते हुए 2 गोल दागे जिसके जवाब में ग्राफिक ऐरा कोई गोल नही कर सकी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

क्रिकेट में गलगोटिया ने पहले खेलते हुए 15 आॅवर में 138 का विशाल स्कोर खडा किया। लेकिन शारदा ने शानदार जवाब देते हुए 14.3 आॅवर में ही 139 लिए और मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। बास्किट बाॅल के महिला वर्ग के फाईनल में एनसीपीई नोएडा ने जेवी0 जैन सहारणपुर को 35-20 के अंतर क से हराया।

 

इसी के पुरूष वर्ग के फाईनल में एलएनआईपीई ग्वालियर ने आगरा विश्वविद्यालय को 75-35 के बडे अंतर से हराया।
वाॅलीवाॅल में बीबीडी लखनऊ ले अमिटी नोएडा को 25-23, 25-22, 23-25, 25-20 का स्कोर करते हुए 3-1 से जीत दर्ज की।
कब्बडी मे आईआईएमटी ने केवीसी को 35-25 के अंतर से हराया।
बैडमिंटन पुरूष वर्ग में शारदा ने गलगोटिया को 2-1 से पराजित किया।
महिला वर्ग में मेरठ काॅलिज ने अमिटी लखनऊ को 2-0 से हराया।
टीटी में एमआईटी ने 11-7, 11-9, 11-8 का स्कोर करते हुए जामिया दिल्ली को 3-0 से हराया।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.