दिल्ली :– दिल्ली के नंदनगरी इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक मोबाइल शॉप में जमकर फायरिंग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है ।
आपको बता दे कि बृहस्पतिवार देर रात को कुछ बदमाश शॉप पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इससे आसपास के दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। फायरिंग से घबराए आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी बंद कर दीं।
यह भी जानकारी सामने आ रही है कि पिछले दिनों शॉप मालिक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है इसी वजह से दहशत पैदा करने के लिए फायरिंग की गई हो। वहीं, शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
खास बात है कि गोली किसी को नहीं लगी. फायरिंग का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.