21 वर्षों का उत्सव गौड़संस के 21 दिवसीय प्राॅपर्टी कार्निवाल में हर एक के लिए 21 लाख रुपए तक के डिस्काउंट और 21 लाभ

 

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI

21 वर्षों का उत्सव गौड़संस के 21 दिवसीय प्राॅपर्टी कार्निवाल में हर एक के लिए 21 लाख रुपए तक के डिस्काउंट और 21 लाभ
 
गौड़संस ग्रुप 21 लाख रुपए तक के डिस्काउंट पेश कर रहा है
 
21 वर्षों तक अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का उत्सव
 
प्रत्येक के लिए 21 फायदे
 
ग्रेटर नोएडा (वैस्ट), 31 मार्च 2016ः एनसीआर के जानेमाने डैवलपर गौड़संस ग्रुप ने 21 दिवसीय प्राॅपर्टी कार्निवाल की घोषणा की है। 30 मार्च से शुरु हुआ यह उत्सव 19 अप्रैल 2016 तक जारी रहेगा। गौड़संस ग्रुप के 21 साल पूरे होने के मौके पर इस कार्निवाल का आयोजन किया गया है, ग्रुप 21 सालों से समय पर अपने वादों को पूरा करता आया है। एनसीआर में गौड़संस की 8 बड़ी प्रोजेक्ट साइटों पर इस कार्निवाल का आयोजन किया गया है। गौड़संस इंडिया लिमिटेड के एमडी मनोज गौड़ ने कहा, ’’वक्त पर क्वालिटी प्रोजेक्ट पूरे कर के सौंपने की अपनी प्रतिबद्धता के बल पर हमने रियल्टी बाजार में अपनी विशिष्ट पहचान कायम की है। उच्च मानकों के साथ अपने वादों को निभाने की वजह से ही आज ग्रुप का रियल ऐस्टेट में इतना नाम है। उत्सव के इस अवसर पर हम उपभोक्ताओं का स्वागत करते हैं कि वे कार्निवाल में आएं और हमसे जुड़ कर अपने घर का सपना हकीकत में बदलें। हमें यकीन है कि यह कार्निवाल हमारे लिए और हमारे ग्राहकों के लिए परस्पर बातचीत का बेहतरीन मंच साबित होगा।’’इस कार्निवाल में शामिल प्रोजेक्ट हैंः गौड़ सिटी, ग्रेटर नोएडा (वैस्ट); गौड़ कास्केड्स, राज नगर ऐक्सटेंशन (एनएच-58); गौड़ स्पोर्ट्सवुड, स्पोर्ट्स सिटी, सैक्टर-79 नोएडा; गौड़ सौंदर्यम, ग्रेटर नोएडा (वैस्ट); गौड़ अतुल्यम, ओमिक्राॅन-1, ग्रेटर नोएडा तथा गौड़ यमुना सिटी, यमुना ऐक्सप्रैसवे। इन सभी प्रोजेक्ट साइटों पर 21दिनों तक उत्सव जारी रहेगा।इस कार्निवाल के आयोजन के पीछे ध्येय यह है कि प्रत्येक हृदय को जश्न मनाने का मौका दिया जाए क्योंकि गौड़संस का मानना है कि जहां घर होता है वहीं दिल होता है! यह 21 दिनों का जश्न खरीददारों व निवेशकों को मदद
करेगा कि वे अपनी इच्छित सम्पत्ति खरीद सकें। 21 दिनों का यह प्राॅपर्टी कार्निवाल घर खरीदने वालों के लिए बेहतरीन मंच है जहां पर आकर वे प्राॅपर्टी संबंधी पेशकशों के पूरे बुके में से चयन कर सकेंगे तथा विशेष डील्स व डिस्काउंट्स पर खरीद के बारे में निर्णय ले सकेंगे। जिन प्रोजेक्टों में कार्निवाल हो रहा है वे सभी एनसीआर के बहुत प्रसिद्ध प्रोजेक्ट हैं जिन्हें अत्याधुनिक ढंग से विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ बनाया गया है। उत्कृष्ट लोकेशन, अद्वितीय इंफ्रास्ट्रक्चर एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं ये शानदार पेशकशें बेशक निवेश के लिए पसंदीदा विकल्प हैं।गौड़संस इंडिया लिमिटेड के बारे में 1995 में स्थापित गौड़संस इंडिया लिमिटेड भारत की एक अग्रणी रियल ऐस्टेट डैवलपर है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कंपनी की पुख्ता पहचान है; यहां कंपनी ने कई परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करके दिया है। दिल्ली एनसीआर में कंपनी द्वारा निर्मित रिहायशी व कारोबारी परियोजनाओं की लंबी सूची है और गौड़संस यहां की एक सक्रिय कंपनी है। गौड़संस का इतिहास रहा है कि उसने जिन खासियतों का वादा किया है उनके साथ प्रोजेक्ट वक्त पर पूरे कर के दिए हैं। जब भी रियल एस्टेट की बात आती है तो गौड़संस का नाम मिसाल के तौर पर लिया जाता है। कंपनी के रिहायशी प्रोजेक्टों की सूची बढ़ती जा रही है, जिसमें हाई-एंड अपार्टमेंटों से लेकर बहुत ही किफायती आवास शामिल हैं। गौड़संस के बनाए घरों में हज़ारों परिवार रह रहे हैं। कंपनी हमेशा उपभोक्ताओं के भरोसे पर ज़ोर देती है, यहीं कंपनी की जीत का मंत्र है।

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.