गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन 6 अक्टूबर को नोएडा में मनाएगी 22वा स्थापना दिवस
Lokesh Goswami Ten News Delhi :
गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन 6 अक्टूबर को अपना 22वा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन करने जा रही है । जिसको लेकर आज प्रेस वार्ता के माध्यम से कार्यक्रम में बारे में बताया गया ।
साथ ही प्रेस वार्ता करते हुए गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण गुप्ता ने बताया कि 6 अक्टूबर को स्थापना दिवस , शपथ ग्रहण समारोह और निर्देशिका विमोचन का कार्यक्रम नॉएडा के इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित किया जायेगा । जिसमे शहर के वरिष्ठ लोग उपस्थित रहेंगे।
साथ ही तरुण गुप्ता का कहना है कि कार्यकारिणी के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ महेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
वही इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जय प्रताप सिंह एवं उपेंद्र तिवारी , नोएडा विधायक पंकज सिंह , दादरी विधायक तेजपाल नागर और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहेंगे ।
वही दूसरी तरफ शपथ ग्रहण कार्यक्रम में वाणिज्य कर विभाग से एडिशनल कमिश्नर अरविंद कुमार मेहता न्यायाधिकरण सदस्य मेहताब अहमद आदि गणमान्य लोग शामिल रहेंगे।कार्यक्रम के दौरान सामाजिक आर्थिक राजनीतिक क्षेत्रों से अधिवक्ताओं की भूमिका पर चर्चा की जाएगी।प्रेस वार्ता के दौरान अरुण गुप्ता ,मित्रा शर्मा ,अंकित मित्तल ,अश्वनी शर्मा ,सचिन शर्मा ,सुशिल ,मनोज शर्मा ,विशाल अग्रवाल अदि लोग मौजूद रहे ।