एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत गौतम बुद्ध नगर के रेडीमेड गारमेंट उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

Ashish Kedia (Photo/Video By Lokesh Goswami Ten News

Galgotias Ad

जिला गौतमबुद्ध नगर में प्रदेश सरकार की औद्योगिक विकास योजना की नीतियों के तहत एक जिले में एक उत्पाद योजना को आगे बढ़ाने को लेकर प्रदेश सरकार ने जिले में कंसलटेंट नियुक्त कर दिए हैं ।

गौतम बुद्ध नगर का रेडीमेड गारमेंट उद्योग के लिए चयन किया गया है।

गौतमबुद्ध नगर में करीब 10000 हजार से अधिक रेडीमेड गारमेंट की इकाइयां हैं इनके विकास को नई उड़ान मिलेगी इसके लिए जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र को भी प्रदेश सरकार ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।

उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के उपायुक्त अनिल कुमार ने बताया कि जनवरी से ही ओडीओपी योजना में तेजी लाने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त को लेकर चल रहा था करीब 1 सप्ताह पूर्व ही आईएलएफएस

कंसल्टेंट एजेंसी को गौतम बुद्ध नगर में औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर काम करने की जिम्मेदारी दी है और गारमेंट उद्योग में दूसरे उद्योगों की तुलना में अधिक रोजगार की संभावना है कंसलटेंट एजेंसी जल्द ही जनपद गौतमबुद्ध नगर में रेडीमेड गारमेंट उद्योग के विकास आवश्यकता व् चुनौतियों के साथ अन्य है को लेकर सर्वे का काम शुरु करेंगे रेडीमेड गारमेंट के लिए औद्योगिक क्षेत्र में छोटे-छोटे बाजार विकसित किए जाएंगे इससे इकाइयों के जरूरत के लिए कच्चा माल आस-पास ही मिल जाएगा इसके समय और धन दोनों की बचत होगी

डब्ल्यूटीसी के सलाहकार पीके आलोक ने बताया कि क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण साबित होगा ।

औद्योगिक इकाइयों को कच्चा माल समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कॉमन फैसिलिटी सेंटर सीएफसी बनाने पर विशेष फोकस किया जाएगा। प्रदेश सरकार इस तरह की योजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी कर रही है प्राधिकरण नगर निकाय उद्यमियों से भी बात कर जमीन के लिए विकल्प तलाशे जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.