गौतमबुध नगर बार एसोसिएशन आगामी 3 अगस्त को मनाएगा 23वां स्थापना दिवस

Lokesh Goswami Tennews

गौतमबुध नगर बार एसोसिएशन आगामी 3 अगस्त को बार एसोसिएशन 23 वा स्थापना दिवस मनाएगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शुशील नागर व महासचिव शीतल त्यागी ने बताया कि यह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें यूपी टैक्स बार एसोसिएशन के 252 वी कार्यकारणी सभा आयोजित की जाएगी।



जिसमें प्रदेशभर से कार्यकारिणी सदस्य विभिन्न जिलों से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महासचिव भी उपस्थित रहेंगे। इस मीटिंग में जीएसटी की समस्याओं के साथ-साथ वकीलों पर हो रहे हमलों पर भी विचार किया जाएगा। संस्था के द्वारा 30 अधिवक्ता को कर अधिवक्ता कल्याण के महत्वपूर्ण कार्य के लिए 10 अधिवक्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिव किशोर गौड़ अधिवक्ता को चेयरमैन बार काउंसलिंग ऑफ यूपी भी मौजूद रहेंगे। साथ ही शुशील नागर ने बताया कि हमारी संस्था की 2019-20 के लिए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ समारोह शाम 4:30 बजे किया जाएगा।

जिसके मुख्य अतिथि डॉ महेश शर्मा सांसद गौतम बुध नगर नॉएडा विधायक पंकज सिंह दादरी विधायक तेजपाल नागर भी उपस्थित रहेंगे। एडिशनल कमिश्नर वाणिज्य कर विनय ,मेंबर ट्रिब्यूनल पंकज कुमार कमिश्नर जीएसटी मनमोहन सिंह प्रशांत सिंह अटल वाइस प्रेसिडेंट बार काउंसलिंग ऑफ़ यूपी। डीके शर्मा को सीओ चेयरमैन बार काउंसलिंग ऑफ दिल्ली अरविंद कुमार गुप्ता अध्यक्ष डी यूपी टैक्स बार एसोसिएशन शिरकत करेंगे।

जिसमें अधिवक्ताओं को सम्मानित किया जाएगा संस्था द्वारा प्रकाशित निर्देशिका 22 वे संस्करण का भी विमोचन किया जाएगा। इस कॉन्फ्रेंस के दौरान शीतल त्यागी महासचिव पूर्णेन्दु शर्मा संस्थापक सदस्य मित्रा शर्मा संस्थापक सदस्य पूर्व अध्यक्ष ऐके गौड पूर्व अध्यक्ष वाईएस त्यागी पूर्व अध्यक्ष सचिन शर्मा पूर्व महासचिव राजेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष अजय कुमार उपाध्यक्ष शेषमणि पांडे संयुक्त सचिव पंकज गुप्ता सचिव अरविंद कुमार शर्मा जेएस नेगी कोषाध्यक्ष आदि लोग उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.