GAUTAM BUDH NAGAR DISTRICT MAGISTRATE’S OFFICE – PRESS RELEASE-12/11/13

जिला अधिकारी एच एल गुप्ता ने कलैक्ट्रेट के

सभागार में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं राज्य

कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते

हुये उनका आहवान किया कि 12 दिसम्बर से प्रस्तावित

कर्मचारियों की हड़ताल के सम्बन्धम में उत्तर प्रदेष

बहुत ही गम्भीर है और राज्य कर्मचारियों के

संगठनों के माध्यम से जो मांग राज्य कर्मचारियों के

हितार्थ उठायी गयी है उन पर गम्भीरता के साथ विचार कर

श्री गुप्ता ने सरकार के संदेष को राज्य कर्मचारियों

के प्रतिनिधियों अवगत कराते हुये कहा कि वर्तमान सरकार की

सहानुभूति राज्य कर्मचारियों के साथ है, और सरकार

के द्वारा विगत वर्ष से सभी विभागों में अधिक से अधिक

प्रोन्नति की गयी है तथा स्थान्तरण नीति में संगठनों

के प्रतिनिधियों को संगठन में पद ग्रहण करने के दो

वर्ष तक स्थान्तरण न करने के लिये विषेष व्यवस्था

सरकार द्वारा बनायी गयी है। सभी राज्य कर्मचारियों के परिचय

पत्र बनाने के लिये भी व्यवस्था बनायी गयी है तथा राज्य

कर्मचारियों के भत्तों को दो गुना किया गया है।

इसके अतिरिक्त मृतक आश्रितों को आसानी के साथ नौकरी

प्राप्त हो तथा राज्य कर्मचारियों के लिये चिकित्सा सुविधा

का और अधिक लाभ पहुॅचाने के लिये नयी नियमावली

अतिषीघ्र जारी की जा रही है। सफाई कर्मचारियों के

लिये भी सरकार के द्वारा नियमावली बनायी जा रही है।

राज्य कर्मचारियों संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिला

अधिकारी को बैठक में अवगत कराया कि प्रस्तावित हड़ताल

प्रान्त स्तर से आयोजित है और जैसा प्राप्त का निर्णय होगा

उसी आधार पर जिला स्तर पर हड़ताल को जारी रखा जायेगा।

जिला अधिकारी श्री गुप्ता ने कहा कि सभी कर्मचारी गण

हड़ताल के दौरान जो आपात काल की सेवायें है

उन्हें प्रभावित न होने दे और अपने आन्दोलन को

बहुत ही षान्तिपूर्वक एवं गरिमापूर्ण रूप से चलाये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि/रा भगवान सिंह, उप

जिलाधिकारी सदर बच्चू सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद

के जिला अध्यक्ष अम्बा प्रकाष, सचित सुनील दत्त, अन्य संगठनों

के प्रतिनिधियों में मुकेष ष्षर्मा, वी0डी0षर्मा,

मनीष ष्षर्मा, रामवीर सिंह, कृष्णपाल राणा आदि ने भाग

——————————–

जिला प्रषासन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के विधान

सभा निर्वाचक नामावालियों का विषेष संक्षिप्त पनरीक्षण

दावे /आपत्तियों को आगामी 15नवम्बर तक प्राप्त करने

के लिये चार मतदाता पंजीकरण केन्द्र एवं एक काल सेन्टर

के हैल्प लाईन नम्बर जारी किये है। जिसमें मतदाता

पंजीकरण केन्द्र दादरी का नम्बर-05738-272076, सदर

0120-2662004, जेबर-0120-2934031 तथा नोएडा

19 सेक्टर-0120-2518101 काल सेन्टर जन सुविधा केन्द्र

कलैक्टेªट 0120-2932023 तथा जिला निर्वाचन अधिकारी

कार्यालय का नम्बर 0120-2569901 है ।

अपर जिलाधिकारी प्रषासन संजय चैहान ने जानकारी देते

हुये जनपद के जनसामान्य का आहवान किया है कि अपना मतदाता

पहचान पत्र बनाने या किसी त्रुटि को ठीक कराने हैल्प लाइन

नम्बरों का प्रयोग कर सकते है।

—————————–

जनपद में चलाये जा रहे वसूली अभियान के दौरान सदर

तहसील के द्वारा एक ही दिन में अपनी तहसील क्षेत्र के पाॅच

बकायेदारों से 4 लाख 12 हजार की वसूली की गयी है यह

जानकारी तहसीलदार सदर कौषल कुमार ने दी है। – जिला

सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.