GAUTAM BUDH NAGAR DISTRICT MAGISTRATE’S OFFICE – PRESS RELEASE-31/01/14
जिलाधिकारी एच एल गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वःरोजगार को बढावा देने के लिये सिंड ग्रामीण स्वनियोजन प्रषिक्षण संस्थान के द्वारा ग्रामीणों को जो प्रषिक्षण दिया जा रहा है उसे और अधिक सर्वग्राही बनाया जाये और इस कार्यक्रम का ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक प्रचार प्रसार करते हुये आम नागरिकों को प्रषिक्षण का पूरा लाभ पहुॅचाया जाये।
श्री गुप्ता अपने सभाकक्ष में सिंडीकेट बैक के माध्यम से आयोजित एडवाईजरी कमेटी की तिमाही बैठक की अध्यक्षता करते हुये अधिकारियों को आवष्यक दिषा निदेष दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जिन लाभार्थियों को प्रषिक्षण वर्तमान तक दिलाया गया है उनका पूरा लेखा -जोखा रखा जाये और यह भी सूचना तैयार की जाये कि प्रषिक्षण प्राप्त कितने प्रतिषत व्यक्तियों को इसका लाभ प्राप्त हुआ है कितने लोग रोजगार में लगे है और कितनों के द्वारा अपना कार्य प्रारम्भ किया गया है। आगामी बैठक में सभी सूचनाऐं प्रस्तुत की जाये। श्री गुप्ता ने यह भी कहा कि बेरोजगारी मिटाने के लिये यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है परन्तु आवष्यकता इस बात की है कि अधिकारी गण इसे गम्भीरता के साथ संचालित करें जिससे कि इस कार्यक्रम के मूल उद्देष्य की पूर्ति हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर पी मिश्रा, परियोजना निदेषक डी आर डी ए एस.पी. सिंह, सिंडीकेट बैंक के उप महा प्रबन्धक संजीव कुमार, लीड बैंक अधिकारी अरूण कुमार, विनीता श्रीवास्तव जिला प्रबन्धक नाबार्ड, अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
———————————
अपर जिलाधिकारी (प्र0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय चैहान ने जानकारी देते हुये अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता 1-1-2014 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली में दावे आपत्तियाॅ प्राप्त किये जाने के लिये विगत दिनांक 1 अक्टूबर 13 से 25 नवम्बर 13 तक कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। इस सम्बन्ध में प्राप्त दावे/ आपत्तियों से सम्बन्धित संषोधन सूची तैयार हो गयी है जिसका अन्तिम प्रकाषन दिनांक 31 जनवरी 2014 को समस्त मतदान केन्द्रों /मतदेय स्थलों तहसील कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में कर दिया गया है। सभी स्थानों पर निर्वाचक नामावलियाॅ निरीक्षण के लिये उपलब्ध है। आम मतदाता इन नामावलियों का निरीक्षण कर सकते है।
——————————–
जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी सिंह वर्मा ने जानकारी देते हुये अवगत कराया है कि जनपद गौतमबुद्धनगर में आॅगनवाडी केन्द्रों पर हाट कुकड् फूड उपलब्ध कराने के लिये विगत 28 जनवरी 14 को विकास भवन में सम्पन्न हुये साक्षात्कार के आधार पर 6 स्वयं सेवी संस्थाओं का चयन किया गया है। जिसमें भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर दलित उत्थान एवं षिक्षा समिति , नवभारत एकता समित, दृष्टि दि विजन, सघन क्षेत्र विकास समिति, माइक्रों एजूकेषन एंड सोषल वेलफेयर सोसाईटी तथा दलित प्रहरी सम्मलित है। चयनित स्वयं सेवी संस्थाओं

Comments are closed.