GAUTAM BUDH NAGAR DISTRICT MAGISTRATE’S OFFICE – PRESS RELEASE-31/10/13

सिविल जज सी0डि0/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आर0

सी0 यादव ने जानकारी देते हुये बताया कि आगामी 23

नबम्बर को पूरे जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफलता

के साथ आयोजित करने के उद्देष्य से जनपद न्यायालय

सभागार में माननीय जनपद न्यायधीष श्रीमती विजय लक्ष्मी जी

अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी ।

इस अवसर पर मा0 जनपद न्यायधीष ने सम्बन्धित अध्
ि
ाकारियों का आहवान करते हुये कहा कि आगामी 23 नबम्बर

को पूरे जनपद में माननीय उच्चतम न्यायालयों से प्राप्त

निर्देषों के अनुपालन में राष्ट्रीय लोक अदालत का

आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त

पीठासीन अधिकारी गण अपने अपने न्यायालय में इस राष्ट्रीय

लोक अदालत को सफल बनाने के लिये अपनी कार्ययोजना

तैयार कर ले तथा अपने स्तर से इसके सम्बन्ध में अधिकाधिक

प्रचार प्रसार भी किया जाये जिससे कि सम्बन्धित जनता इसका

भरपूर लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि अधिक से अध्
ि
ाक ऐसे मामलों का चिन्हिकरण कर लिया जाये जिनका इस लोक

अदालत में निस्तारण सम्भव हो सके। उन्होंने अध्
ि
ाकारियों से यह भी अपेक्षा की है कि राष्ट्रीय लोक अदालत

की सफलता के पूरे प्रयास किये जाये और अधिकाधिक

मामलों का इसमें निस्तारण सुनिष्चित किया जाये, जिससे कि

जनसामन्य को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का

अधिक से अधिक लाभ पहुॅच सकें।

अपर जिलाधिकारी प्रषासन संजय चैहान ने इस अवसर पर मा0

जिला जज को आष्वस्त किया कि उनके द्वारा भी राष्ट्रीय लोक

अदालत को सफलता के साथ सम्पन्न कराने के लिये राजस्व

विभाग के अधिकारियों एवं सम्बन्धित पीठासीन अध्
ि
ाकारियों के माध्यम से आयोजित होने वाली लोक अदालत

में अधिक से अधिक मामलों को निस्तारित कराने के लिये

चिन्हीकरण कराया जायेगा और उनके द्वारा इसके सम्बन्ध

में अधिकाधिक प्रचार प्रसार भी राजस्व विभाग के पीठासीन

अधिकारियों के द्वारा कराया जायेगा । उन्होंने यह भी

आष्वस्त किया कि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत

में निस्तारित होने वाले मामलों का चिन्हीकरण कराते

हुये उसकी सूची भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को समय

से उपलब्ध करा दी जायेगी।

इस मौके पर सिविल जज सी0डि0 श्री आर0सी0 यादव ने यह

भी जानकारी दी कि जनपद न्यायाधीष जी के निर्देषों के

अनुपालन में आगामी 8 एवं 16 नबम्बर को बैंक वसूली

मामले, मोटर वाहन दुर्घटना एवं अन्य मामलों के

सुगम निस्तारण एवं पक्षकारण से सीधी वार्ता हेतु

प्री-ट्रायल तिथि निर्धारित की गयी है। उन्होंने यह

भी जानकारी दी कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से

निस्तारित हुये मामलों में दाखिल की गयी न्याय षुल्क

पक्षकार को वापस किये जाने का प्राविधान है।

आयोजित बैठक में प्रथम अपर जिला जज नवीन श्रीवास्तव ,

बार एसोसियेषन के अध्यक्ष कालू राम, सचिव सरदार सिंह बंसल,

मुख्य विकास अधिकारी आर पी मिश्रा, उप जिलाधिकारी गण,

तहसीलदार, उपश्रमायुक्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा अन्य अध्
ि
ाकारियों ने भाग लिया।

——————————–

विकास भवन के सभागार में देष की एकता और

अखण्डता को मजबूत बनाने के लिये लौह पुरूष सरदार

बल्लभभाई पटेल एवं स्व0 इन्दिरा गाॅधी के

महत्वपूर्ण योगदान को याद रखते हुये आज का दिवस

राष्ट्रीय अखण्डता एवं बलिदान के रूप में मनाया गया और इस

मौक पर एक गौष्ठी का आयोजन करते हुये दोनों महान

आत्माओं के बलिदान को याद किया गया।

अपर जिला अधिकारी वि/रा भगवान सिंह ने इस अवसर पर

अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल

हमारे देष के ऐसे महान पुरूष थे जिन्होंने इस देष

की एकता एवं अखण्डता कायम करने के लिये अपना जीवन लगाया

इसी प्रकार पूर्व प्रधान मं़त्री स्व0 इंदिरा गाॅधी के

बलिदान को भी भुलाया नहीं जा सकता। हम सभी को

उनके जीवन चरित्र से पे्ररणा लेनी चाहिये और देष

की एकता एवं अखण्डता बनाये रखने के लिये निरन्तर प्रयास रत

रहना चाहिये । श्री सिंह ने कार्यक्रम में दोनों महान

विभुतियों के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये उन्हें श्रद्ध

ाजंलि दी। इस अवसर पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला युवा

कल्याण अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने अपने अपने विचार

Leave A Reply

Your email address will not be published.