14 अप्रैल तक नहीं होंगे कोई भी कार्यक्रम आयोजित , ग्रेटर नोएडा पुलिस ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक 

Pravendra Kumar Singh

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन समेत पुलिस विभाग सक्रिय है | आपको बता दे की लॉकडाउन के बाबजूद भी दिल्ली तबलीगी जमात कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसकी वजह से कोरोना वायरस के बहुत सारे पॉजिटिव केस निकल रहे हैं और यह देश के दूसरे हिस्सों में भी कोरोना को फैला रहे हैं।

वही इस मामले को देखते हुए पुलिस के अधिकारीयों ने ग्रेटर नोएडा धर्मगुरुओं  और प्रतिष्ठित लोगों के साथ बैठक की | जिसमे उन्हें बताया गया की ग्रेटर नोएडा में कोई भी कार्यक्रम 14 अप्रैल तक आयोजित नहीं होंगे |

इस बैठक में धर्मगुरुओं और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ डीसीपी आर के सिंह के अलावा एसीपी प्रथम ग्रेटर नोएडा भी उपस्थित थे। वानप्रस्थी  ओम रायजादा एवं पी3 मंदिर के पुजारी पवन कुमार द्विवेदी , ईसाई धर्म से जुड़े फादर विनाय, सेंट जोसेफ चर्च, फादर थामस सेंट मैरी स्कूल , सेंट जोसेफ स्कूल के प्रधानाचार्य फादर अल्विन पिंटो शामिल रहे ।

साथ ही व्यापार मंडल से जुड़े मनजीत सिंह, जगत फार्म, मनोज गर्ग एवं राकेश त्यागी अक्षर मस्जिद के मौलवी अब्दुल रहमान एवं कासना व अक्षर क्षेत्र के जिम्मेदार हाजी रहमत अली ने भाग लिया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.