ग्रेटर नोएडा : कमिश्नर आलोक सिंह ने किया एसीपी कार्यालय का उद्घाटन

ABHISHEK SHARMA

ग्रेटर नोएडा : गांधी जयंती के मौके पर गौतमबुद्धनगर के कमिश्नर आलोक सिंह ने इकोटेक प्रथम में एसीपी ग्रेटर नोएडा के कार्यालय का उद्घाटन किया है। यह कार्यालय थाना इकोटेक व गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के बिल्कुल नजदीक है।

आपको बता दें कि इस बिल्डिंग में विगत काफी समय से थाना इकोटेक प्रथम था। हाल ही में थाना इकोटेक प्रथम एक नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है।

गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने आज गांधी जयंती के मौके पर ग्रेटर नोएडा के सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान कई अन्य पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

अब तक ग्रेटर नोएडा के सहायक पुलिस आयुक्त के लिए अलग से कोई कार्यालय नहीं था, जिसके चलते लोग उनसे हर समय नहीं मिल सकते थे। अब वादी अपनी शिकायत लेकर सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय पर आ सकेंगे और अपनी समस्या उनके समक्ष रख सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.