नोएडा : कोर्ट की बड़ी पहल, संक्रमित मरीजों का इलाज संभव कराने के लिए की तीन सदस्यीय समिति गठित

Ten News Network

Galgotias Ad

नोएडा :— कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए जनपद गौतमबुद्ध नगर के न्यायाधीश के निर्देशों के क्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सदस्य, पी0पी0जी0सी0 गौतमबुद्ध नगर सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में बढ़ते हुए कोरोना के संक्रमण को रोकने एवं कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज संभव कराने के उद्देश्य से पेन्डामिक पब्लिक ग्रीवांस कमेटी के तहत तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

 

जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर सुशील कुमार मोबाइल नम्बर 9868940965 एवं वाट्स एप नम्बर 9415558323 तथा ई-मेल dls.gbnnoida@gmail.com, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौतमबुद्धनगर दिवाकर सिंह, मोबाइल नम्बर 7068321515 ई-मेल ds776834@gmail.com तथा प्रोफेसर फार्मेकोलाॅजी जिम्स गौतमबुद्धनगर डाॅ सी0डी0 त्रिपाठी, मोबाईल नम्बर 9818665424 ई-मेल cdtripathi@gmail.com को बतौर सदस्य नियुक्त किया गया है।

 

उन्होंने बताया कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति अथवा हितबद्ध व्यक्ति कोरोना पेन्डामिक से सम्बन्धित कोई भी शिकायत जैसे ऑक्सीजन की पूर्ति, जीवन रक्षक दवायें, होम आईसोलेशन की दशा में मेडिसन किट की उपलब्धता, आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट तथा प्राइवेट अस्पताल द्वारा भर्ती की दशा में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित भर्ती शुल्क से अधिक शुल्क का वसूलना।

 

साथ ही उन्होंने कहा की सरकारी चिकित्सालयों अथवा पेरामेडिकल द्वारा उपेक्षा बरतना एवं प्रशासन द्वारा उपरोक्त मामलों का निस्तारण करने में जानबूझकर उपेक्षा बरतनें से सम्बन्धित शिकायत उक्त तीन सदस्यीय समिति के सदस्यों के ई-मेल अथवा व्हाट्स एप पर भेज सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.