कोविड-19 के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए गौतमबुद्धनगर को हासिल हुआ दूसरा स्थान
Ten News Network
वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने व अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के तहत बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत प्रदेश में जनपद गौतमबुद्ध नगर को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
इस सम्मान से जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व चिकित्सकों में हर्ष है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने भी प्रदेश में दूसरा स्थान मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उनकी टीम के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की अनेक योजनाओं में अच्छा प्रदर्शन करने पर जनपद को यह सफलता प्राप्त हुई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों में निरंतर अच्छा कार्य करने पर जनपद को यह सफलता प्राप्त हुई है।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का आह्वान किया है कि जनपद में आगे भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं में इसी तरह कार्य करते हुए जनसामान्य को सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।